नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारत-पाक के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने प्रेस कॉफ्रेन्स किया था। इस मौके पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी, विराट ने टेस्ट कप्तानी को छोड़ने वाले हालातों पर चर्चा कि और बोला था कि टेस्ट से कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी के अलावा किसी ने भी मुझे फोन करके बात या फिर मेसेज नहीं किया। उनके इस बयान पर सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर भी खुलकर बात की। कोहली ने कहा कि, जब वो खराब दौर से गुजर रहे थे तो सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने उनका साथ दिया। विराट ने कहा कि, ‘जब ऐसे समय में पूरी दुनिया के सामने किसी तरह की सलाह मिलती है उसका कोई ज्यादा महत्व नहीं रह जाता है। जब मैंने टेस्ट प्रारूप की कप्तानी छोड़ी, तो मेरे पास सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया, जिस खिलाड़ी के साथ मैं पहले खेल चुका हूं- एमएस धोनी। मेरा नंबर कई लोगों के पास था लेकिन किसी ने मुझे फोन या मैसेज नहीं किया। टेलीविजन पर बहुत लोग सुझाव देते हैं। अगर किसी को मुझे सलाह देनी हो तो वह मुझे खुद बोलता।’
कोहली की शिकायत पर भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि, ‘ यह बता पाना मुश्किल है कि विराट किसका जिक्र कर रहे हैं? अगर उन्होंने किसी का नाम लिया होता तो आप उस व्यक्ति से पूछ सकते थे कि उन्होंने विराट से संपर्क किया था कि नहीं। मैने जो बात सुना है उसके अनुसार विराट ने कहा कि टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद सिर्फ धोनी ने उसे फोन किया था। ‘
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…