Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli: इतिहास रचने से सिर्फ 102 रन दूर हैं विराट कोहली, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय

Virat Kohli: इतिहास रचने से सिर्फ 102 रन दूर हैं विराट कोहली, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचने के काफी करीब हैं. अगर वो 102 रनों की पारी खेल लेते हैं तो एक शानदार रिकॉर्ड वो अपने नाम कर लेंगे. ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वो दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद मात्र दूसरे भारतीय होंगे. वेस्टइंडीज के […]

Advertisement
Virat Kohli: इतिहास रचने से सिर्फ 102 रन दूर हैं विराट कोहली, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय
  • July 27, 2023 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचने के काफी करीब हैं. अगर वो 102 रनों की पारी खेल लेते हैं तो एक शानदार रिकॉर्ड वो अपने नाम कर लेंगे. ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वो दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद मात्र दूसरे भारतीय होंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे आज

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे हैं. यहां पर टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली और इसको 1-0 से अपने नाम कर लिया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत आज से हो रही है. पहला वनडे मुकाबला शाम 7 बजे से ब्रिजटाउन केनिंग्सटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर कोहली के पास एक विराट रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

वनडे में 13,000 रन बनाने के करीब विराट

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर विराट कोहली 102 रनों की पारी खेल लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम 13000 रन पूरे हो जाएंगे. इसी के साथ वनडे में 13000 रन बनाने वाले विराट भारत के मात्र दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. टीम इंडिया के ऐसा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही किया है.

दुनिया के शीर्ष 5वें बल्लेबाज बनेंगे कोहली

गौरतलब है कि वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अभी 5वें नंबर पर काबिज हैं. उनसे ऊपर सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या हैं. वनडे इंटरनेशन में विराट कोहली के नाम अभी कुल 12,898 रन है. आज के मुकाबले में कोहली के पास भारत का दूसरा और दुनिया का 5वां बल्लेबाज बनने का मौका होगा, जिसने वनडे में 13,000 रनों के आंकड़े को पार किया हो.

Advertisement