Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli: क्या विराट कोहली लेने वाले हैं सन्यास? खुद बाताया रिटायरमेंट प्लान

Virat Kohli: क्या विराट कोहली लेने वाले हैं सन्यास? खुद बाताया रिटायरमेंट प्लान

नई दिल्ली। Virat Kohli: विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। यह सीज़न कोहली के पूरे आईपीएल करियर का दूसरा बेस्ट आईपीएल सीज़न रहा। उन्होंने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 661 रन बनाए हैं, जो 2016 में 973 के बाद सबसे ज़्यादा हैं। लेकिन इसी बीच विराट कोहली ने ऐसी बात कह दी, […]

Advertisement
Virat Kohli: क्या विराट कोहली लेने वाले हैं सन्यास? खुद बाताया रिटायरमेंट प्लान
  • May 17, 2024 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Virat Kohli: विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। यह सीज़न कोहली के पूरे आईपीएल करियर का दूसरा बेस्ट आईपीएल सीज़न रहा। उन्होंने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 661 रन बनाए हैं, जो 2016 में 973 के बाद सबसे ज़्यादा हैं। लेकिन इसी बीच विराट कोहली ने ऐसी बात कह दी, जो उनके फैंस को काफी भावुक कर रही है।

RCB ने वीडियो किया शेयर

आरसीबी के ऑफिशियल सोशल मीडिया से एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें कोहली ने अपना करियर खत्म करने का जिक्र किया। कोहली ने कहा कि वह हमेशा तो क्रिकेट नहीं खेल सकते, इसलिए वह कोई ऐसी चीज़ नहीं छोड़ना चाहते हैं, जिसकी वजह से उनको बाद में पछतावा हो।

वीडियो में कोहली से होस्ट ने सवाल किया कि बदलते हुए खेल में, विराट वह कौन सी चीज है, जो आपको आगे बढ़ने के लिए भूखा रखती है? कैसे आप हर मैच में अपना बेस्ट दे पाते हैं? जिसके जवाब में कोहली ने कहा कि स्पोर्ट्समैन के रूप हमारा करियर का अंत होगा। इसलिए मैं वापस काम कर रहा हूं। मैं ये सोचते हुए अपना करियर का अंत नहीं करना चाहता कि बाद में मैं यह सोचूं कि काश मैंने यह कर लिया होता क्योंकि मैं हमेशा नहीं खेल सकता।

फैंस हुए भावुक

कोहली की इस बात को सुनकर फैंस भावुक हो गए। एक यूज़र ने वीडियो में कमेंट करते हुए लिखा कि इससे मेरी नींद खराब हो जाएगी। हम कभी उस दिन के बारे में सोचना नहीं चाहते जब कभी आप खेलना बंद कर देंगे विराट। एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि आपकी मौजूदगी ही हमें क्रिकेट देखने के लिए प्रेरित करती है। इस तरह फैंस ने अपने इमोशनल रिएक्शन दिए।

यह भी पढ़े-

टी20 वर्ल्ड कप से पहले 22 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज, जानें पूरी जानकारी

Advertisement