नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में सुपर-4 के मुकाबले में भले ही भारत को पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसके बावजूद इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया के लिए कुछ अच्छे संकेत भी दिखे हैं। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी दिनों से आउट ऑफ […]
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में सुपर-4 के मुकाबले में भले ही भारत को पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसके बावजूद इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया के लिए कुछ अच्छे संकेत भी दिखे हैं। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी दिनों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे, लेकिन चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। किंग कोहली की इस पारी के बाद दिग्गजों का मानना है कि विराट अपने फॉर्म में वापस लौट आए हैं जो टीम इंडिया के शुभ संकेत हैं।
टीम के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय पारी की बेहतरीन शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा (28) और लोकेश राहुल (28) के बाद पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी कोहली ने 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने ये स्कोर बनाने के लिए 44 गेंदों का सहारा लिया और इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौक और 1 छक्का निकला।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रौद्र रूप देखने को मिला। रोहित और राहुल के आउट होने के बाद नंबर 3 पर आए विराट कोहली ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। काफी लंबे समय के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए किंग कोहली ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाया विराट की बैटिंग देख टीम इंडिया के फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं।
विराट कोहली एशिया कप 2022 में बेहतरीन अंदाज में दिख रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में 35 रन बनाए। इस बड़े टूर्नामेंट के दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उन्होंने 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्होंने 60 रन बनाकर फॉर्म में शानदार वापसी की है।
IND vs PAK: इस खिलाड़ी की वजह से हारी टीम इंडिया! पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बना सबसे बड़ा विलेन