Virat Kohli on Team India Dressing Room Environment: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद विराट कोहली ने बताया- कैसा है ड्रेसिंग रूम का माहौल

Virat Kohli on Team India Dressing Room Environment: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. विराट कोहली ने टीम इंडिया में ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों की तारीफ की. साथ ही बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम का ड्रेसिंग रूम यानी चेंजिंग रूम में माहौल कैसा है. विराट कोहली ने कहा कि उनके लिए टीम के सभी खिलाड़ी एक जैसे हैं और वे विनम्रता से सभी से बात करते हैं.

Advertisement
Virat Kohli on Team India Dressing Room Environment: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद विराट कोहली ने बताया- कैसा है ड्रेसिंग रूम का माहौल

Aanchal Pandey

  • July 24, 2019 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खुलकर अपनी बात रखी है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में नाकामयाबी से काफी कुछ सीखा है. कोहली ने टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि ऋषभ पंत, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे युवा क्रिकेटर्स टैलेंटेड हैं और आत्मविश्वास से लबरेज हैं. नए खिलाड़ी अपनी गलतियों से बहुत जल्दी सीखते हैं. वहीं जब विराट कोहली से चेंजिंग रूम के माहौल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका सबके साथ अच्छा व्यवहार है और ड्रेसिंग रूम में डांटने वाला माहौल अब नहीं है.

विराट कोहली ने बताया कि जब टीम का खराब दौर आता है तो वे सभी खिलाड़ियों से मिलकर बात करते हैं. उन्हें आगे की रणनीति के लिए प्रेरित करते हैं. विराट कोहली ने बताया कि ऐसे समय से वो खिलाड़ियों को यह कहते हैं कि आपने अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे आप पर गर्व है.

विराट कोहली ने आगे बताया कि ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल रहता है. कप्तान होने के नाते उनके लिए सभी खिलाड़ी एक जैसे हैं, चाहे वो धोनी हो या कुलदीप यादव. ड्रेसिंग रूम में उनका सभी खिलाड़ियों से दोस्ताना व्यवहार रहता है. वे किसी भी खिलाड़ी को डांटते नहीं हैं. साथ ही कोई भी खिलाड़ी बेझिझक अपनी बात रख सकता है. इंटरव्यू के दौरान कोहली ने बताया कि वे क्रिकेट में अपना 120 प्रतिशत देते रहेंगे. मैं अपना काम करता हूं, जिम में कसरत करता हूं. अभ्यास सत्र में जमकर मेहनत करता हूं और आगे भी करता रहूंगा.

आपको बता दें कि टीम इंडिया अगस्त महीने में वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से 30 अगस्त के बीच 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया की ओर से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी विराट कोहली ही करेंगे.

पहले बताया जा रहा था कि वर्ल्ड कप के बाद कोहली रेस्ट ले सकते हैं, लेकिन टीम की घोषणा के बाद साफ हो गया कि वे वेस्टइंडीज दौरे पर जाएंगे. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रखा गया है.

West Indies Squad For India T20 Series 2019: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, क्रिस गेल टीम से बाहर

India Tour Of West Indies Schedule 2019: भारत का वेस्टइंडीज दौरा, जानें टी20, वनडे, टेस्ट मैचों का शेड्यूल, फिक्सचर, टाइम टेबल और वेन्यू

Tags

Advertisement