Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli Hyderbad T20I Records: विराट कोहली के हैदराबाद टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर

Virat Kohli Hyderbad T20I Records: विराट कोहली के हैदराबाद टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर

Virat Kohli Hyderbad T20I Records: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को 6 विकेट से हरा दिया. भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका कप्तान विराट कोहली ने निभाई. रन मशीन कोहली ने इस मैच में 94 रनों की पारी खेली जिसके चलते भारत ने 208 रनों का टारगेट 8 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया. कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी 62 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. विराट ने अपनी 94 रनों की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाए. अपनी इस अर्धशकीय पारी के दरम्यान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 छक्के भी पूरे किए.

Advertisement
Virat Kohli Hyderbad T20I Records
  • December 7, 2019 4:30 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

हैदराबाद. मेजबान भारत ने वेस्टइंडीज को हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के आगे कैरेबियन गेंदबाजों की एक न चली. टीम इंडिया की जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे. जिन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को बखिया उधेड़ दी. उन्होंने नाबाद 94 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का स्कोर बनाया जिसमें शिमरॉन हेटमायर के 56 रन शामिल थे. भारत ने जीत के लिए 208 रनों का टारगेट चार विकेट पर पूरा कर लिया. भारतीय क्रिकेट टीम ने ये जीत 8 गेंद शेष रहते दर्ज की. इस पूरे मैच में विराट कोहली छाए रहे. आइए हम आपको बताते हैं कि किंग कोहली ने अपनी 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दौरान कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए.

  1. विराट कोहली ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 94 रनों की नॉट आउट पारी खेली जो उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 90 रन था जो उन्होंने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बनाया था.
  2. किंग कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों 23 बार 50 या उससे अधिक रन बना चुके हैं. 23 अर्धशतक दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं लगाए हैं. टी20 इंटरनेशलन मैचों में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं रोहित के नाम 18 हॉफ सेंचुरी दर्ज हैं.
  3. विराट कोहली ने साल 2019 में क्रिकेट के दो प्रारूपों में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट ने 254 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं 2019 में ही उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना सर्वोच्च 94 रन नॉट आउट बनाया है.
  4. हैदराबाद में खेली गई अपनी 94 रनों की पारी के दौरान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो सौ छक्के भी पूरे किए. विराट ने 100वां छक्का कागिसो रबाडा की गेंद पर लगाया था वहीं 200वां छक्का उन्होंने जेसन होल्डर की गेंद पर जड़ा. विराट ने पहले सौ छक्के लागने के लिए 252 पारियां खेलनी पड़ी लेकिन वहीं अगले सौ छक्के उन्होंने 186 पारियों में लगा दिए.
  5. ये संयोग ही कहा जाएगा कि विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और टीम इंडिया टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर चेस किया. इससे पहले भारत ने साल 2009 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 206 रन चेस किए थे.
  6. साल 2019 में विराट कोहली का बल्ला खूब रन उगल रहा है. वह इस साल अब तक 8 मैचों में 377 रन बना चुके है जिनमें उनके 4 अर्धशतक शामिल हैं. विराट साल 2019 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए हैं. वैसे टी20 इंटरनेशनल में 2019 में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम है. स्टर्लिंग ने साल 2019 में 20 मैचों में 748 रन बनाए हैं. जिनमें उन्होंनें 8 हॉफ सेंचुरी लगाई हैं.
  7. विराट कोहली साल 2019 में 24, 72 नाबाद, 19, 28, 59, 72 नाबाद, 9, और 94 रन की नॉट आउट पारी खेल चुके हैं. उन्होंने ये पारियां ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेली हैं.
  8. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर सिर्फ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिनमें वह नॉट आउट रहे हैं. विराट ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेला था उस मुकाबले में उन्होंने 89 रन नॉट आउट बनाए थे. वहीं 2019 में उन्होंने कैरेबियन टीम के खिलाफ 94 रन नाबाद बनाए हैं.
  9. हैदराबाद में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 94 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. ऐसा 12वीं बार हुआ है जब रन मशीन कोहली की टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार जीता. इस मामले में विराट ने सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी की बराबरी कर ली.
  10. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने वाले दुनिया को चौथे क्रिकेटर हैं. विराट से ज्यादा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड सचिन तेंदुलकर 76, सनथ जयसूर्या 58, जैक्स कैलिस 57 और अब कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 56 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड पा चुके हैं.
  11. विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में 8 या 8 से अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच का ईनाम पाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. विराट कोहली तीन बार 2012, 2016, 2019 में 8 या 8 से अधिक बार ये पुरस्कार जीत चुके हैं.
  12. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक रन बनाने से सिर्फ 4 रन दूर हैं. विराट टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 2544 रन बना चुके हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 2547 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है.

Also Read:

Virat Kohli T20I Player Of The Match Record: विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में मोहम्मद नबी के सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के रिकॉर्ड को किया बराबर

ICC Latest Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़ विराट कोहली बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज

Bob Willis Dead: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान और फास्ट बॉलर बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में निधन, बॉल टेम्परिंग में आ चुका है नाम

 

Tags

Advertisement