Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली को अब तक का मिला बेस्ट बर्थडे गिफ्ट, जानें फैंस ने क्या दिया

विराट कोहली को अब तक का मिला बेस्ट बर्थडे गिफ्ट, जानें फैंस ने क्या दिया

नई दिल्ली : विराट कोहली भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है। दुनियाभर में उनके लाखों प्रशंसक हैं और अब एक प्रशंसक ने उन्हें ‘हनुमान जी’ की तस्वीर तोहफे में दी है। आपको बता दें कि कोहली का […]

Advertisement
virat kohli hanuman photo
  • November 4, 2024 11:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : विराट कोहली भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है। दुनियाभर में उनके लाखों प्रशंसक हैं और अब एक प्रशंसक ने उन्हें ‘हनुमान जी’ की तस्वीर तोहफे में दी है। आपको बता दें कि कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को है और कुछ ही घंटों में वह 36 साल के हो जाएंगे। भारत के पूर्व कप्तान भी जन्मदिन से पहले हनुमान की तस्वीर पाकर खुश नजर आए।

विराट कोहली हमेशा प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त करते रहे हैं। अब उन्हें यह तस्वीर मुंबई के एक होटल में मिली, जहां वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए ठहरे हुए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कोहली ने तोहफा स्वीकार करने के बाद प्रशंसक से बात भी की। आपको याद दिला दें कि साल 2024 विराट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की 6 पारियों में सिर्फ 93 रन ही बना सके थे।

कोहली टेस्ट मैचों में 57 बार आउट हुए

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली 6 पारियों में 100 रन भी नहीं बना सके। गौर करने वाली बात यह भी है कि साल 2020 के बाद कोहली स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ फंसते नजर आए हैं। पिछले पांच सालों में कोहली टेस्ट मैचों में 57 बार आउट हुए हैं, जिसमें से 24 बार उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ अपना विकेट गंवाया है। यहां तक ​​कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में विराट कोहली को पांच मौकों पर गेंदबाज ने आउट किया और एक बार वह रन आउट हुए। इन पांच में से चार मौकों पर विराट ने स्पिन गेंदबाज के खिलाफ अपना विकेट गंवाया।

 

यह भी पढ़ें :-

शुरुआती सप्ताहांत में किसने जीता? कार्तिक ने अजय को दे दिया कड़ी टक्कर

Advertisement