भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विकट कोहली भी रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप साबित हुए. रेलवे के खिलाफ पहली पारी में दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करने आए कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए.
नई दिल्ली: विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे. उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक अरुण जेटली स्टेडियम में एकत्र हुए थे. लेकिन विकट रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप साबित हुए. रेलवे के खिलाफ पहली पारी में दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करने आए कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. पहली पारी में विराट को रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड कर दिया था. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
दिल्ली के लिए खेल रहे कोहली से उम्मीदें थीं कि वह रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ अपनी फॉर्म में लौट आएंगे. लेकिन यहां भी उनका संघर्ष जारी रहा. रेलवे के खिलाफ वह सिर्फ 15 गेंद ही खेल सके, जिसमें उन्होंने 6 रन बनाए. इसके बाद तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने उन्हें आउट किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली हर पारी में ऑफ साइड गेंद पर किनारा लेकर स्लिप में आउट हो रहे थे. लेकिन इस पारी में सिर्फ एक बदलाव हुआ. इस बार वह बोल्ड हो गए. अब सोशल मीडिया पर भी फैन्स कोहली की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक तरफ जहां उनके आउट होने से उनके प्रशंसक निराश हुए तो वहीं दूसरी तरफ उनके विरोधियों को उन पर तंज कसने का एक और मौका मिल गया. सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मीम्स वायरल हो रहे हैं.
Meanwhile Chokli😂😂#ViratKohli #ranjitrophy2025 pic.twitter.com/qyFPHWTVEl
— Tanishq Ganu (@smart__leaks) January 31, 2025
हिमांशु सांगवान ने ओवर द विकेट से ऑफ स्टंप पर गेंद फेंकी. विराट कोहली अंदर आती गेंद से पूरी तरह चकमा खा गए और लाइन से चूक गए. इसके बाद गेंद बल्ले और पैड के बीच से गुजरी और ऑफ स्टंप की विकेट उड़ा दी. इस विकेट का हिमांशू ने जमकर जश्न मनाया. उनकी आक्रामकता देखने लायक थी. स्टेडियम में बैठे दर्शकों को काफी निराशा का सामना करना पड़ा. कोहली के आउट होने के बाद कई प्रशंसक स्टेडियम छोड़कर जाने लगे.
विराट कोहली को आउट करने वाले हिमांशु सांगवान 29 साल के हैं. वह दिल्ली अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। फिलहाल वह घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलते हैं. हिमांशु ने साल 2019 में रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने अब तक 23 पहले मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 पारियों में सिर्फ 19.92 की औसत से 77 विकेट लिए हैं. उन्होंने 17 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट और 7 टी20 में 5 विकेट लिए हैं.
Also read…