केपटाउनः दक्षिण अफ्रीका को टी-20 सीरीज में हराने के बाद आईसीसी के एक अधिकारिक कार्यक्रम में भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट चैंपियनशिप का गदा दिया गया. विराट कोहली को यह गदा लगातार दूसरे बार मिला जो कि एक रिकॉर्ड है. भारतीय टीम को यह विशेष अवॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बने रहने के लिए दिया गया. गदा के साथ टीम को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार भी मिला. आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल लीजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर और ग्रीम पोलॉक ने कोहली को यह गदा दिया.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया लगातार दूसरे साल नंबर एक बनी रही. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच जीतकर यह पक्का कर लिया था कि टेस्ट चैंपियनशिप का गदा उसे ही मिलेगा. दूसरे नंबर की दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अपने अगामी चारों टेस्ट मैच जीत भी जाती है तो भी आईसीसी द्वारा निर्धारित कट ऑफ डेट 3 अप्रैल तक टीम इंडिया ही दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनी रहेगी. टीम इंडिया ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से यह सुनिश्चित कर लिया है कि आने वाले समय में कोई भी टीम जल्द ही उनसे आगे नहीं निकल पाएगी. हालांकि टीम इंडिया को भी अब आगामी विदेश दौरे पर भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
टेस्ट गदा हासिल करने के बाद विराट ने पूरी टीम और अपने समर्थकों को इसके लिए शुक्रियादा कहा. कोहली ने कहा कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा को दोबारा हाथ में लेकर वाकई में बेहद खुशी हो रही है. ये क्रिकेट के सबसे पुराने और बड़े फॉर्मेट में हमारी सफलता का सूचक है. पिछले कुछ सालों में हमने टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उस पर हमें गर्व है. यह प्रदर्शन हमारी रैंकिंग में भी दिखाई पड़ रहा है. मैं सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टॉफ और अपने सभी प्रशंसको का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने इस अंतराल में हमारे टीम का समर्थन किया.
IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को बनाया कप्तान
वनडे क्रिकेट इतिहास का वो लम्हा जब क्रिकेटर से ‘भगवान’ बन गए सचिन तेंदुलकर
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…