टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बने रहने के कारण भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की तरफ से गदा प्रदान किया गया. उन्हें यह गदा आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल सुनील गावस्कर और ग्रीम पोलॉक ने दिया. विराट ने लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि मिलने पर लोगों को शुक्रियादा कहा.
केपटाउनः दक्षिण अफ्रीका को टी-20 सीरीज में हराने के बाद आईसीसी के एक अधिकारिक कार्यक्रम में भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट चैंपियनशिप का गदा दिया गया. विराट कोहली को यह गदा लगातार दूसरे बार मिला जो कि एक रिकॉर्ड है. भारतीय टीम को यह विशेष अवॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बने रहने के लिए दिया गया. गदा के साथ टीम को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार भी मिला. आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल लीजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर और ग्रीम पोलॉक ने कोहली को यह गदा दिया.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया लगातार दूसरे साल नंबर एक बनी रही. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच जीतकर यह पक्का कर लिया था कि टेस्ट चैंपियनशिप का गदा उसे ही मिलेगा. दूसरे नंबर की दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अपने अगामी चारों टेस्ट मैच जीत भी जाती है तो भी आईसीसी द्वारा निर्धारित कट ऑफ डेट 3 अप्रैल तक टीम इंडिया ही दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनी रहेगी. टीम इंडिया ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से यह सुनिश्चित कर लिया है कि आने वाले समय में कोई भी टीम जल्द ही उनसे आगे नहीं निकल पाएगी. हालांकि टीम इंडिया को भी अब आगामी विदेश दौरे पर भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
Watch: @imVkohli was awarded with the ICC Test Championship Mace last night in Cape Town, with India confirmed to be retaining the top spot in the @MRFWorldwide ICC Test Team Rankings at the April cut-off date! 👏 pic.twitter.com/37FJOgVxsb
— ICC (@ICC) February 25, 2018
टेस्ट गदा हासिल करने के बाद विराट ने पूरी टीम और अपने समर्थकों को इसके लिए शुक्रियादा कहा. कोहली ने कहा कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा को दोबारा हाथ में लेकर वाकई में बेहद खुशी हो रही है. ये क्रिकेट के सबसे पुराने और बड़े फॉर्मेट में हमारी सफलता का सूचक है. पिछले कुछ सालों में हमने टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उस पर हमें गर्व है. यह प्रदर्शन हमारी रैंकिंग में भी दिखाई पड़ रहा है. मैं सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टॉफ और अपने सभी प्रशंसको का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने इस अंतराल में हमारे टीम का समर्थन किया.
A message for all India fans from @imVkohli after India retained the ICC Test Championship Mace as the number one Test side! 🇮🇳 pic.twitter.com/vEVNrfcsZB
— ICC (@ICC) February 25, 2018
IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को बनाया कप्तान
वनडे क्रिकेट इतिहास का वो लम्हा जब क्रिकेटर से ‘भगवान’ बन गए सचिन तेंदुलकर