Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli Found Guilty: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच में विराट कोहली का ब्यूरन हेंड्रिक्स को कंधा मारना पड़ा महंगा, आईसीसी ने चेतावनी के साथ दिया डिमेरिट पॉइंट

Virat Kohli Found Guilty: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच में विराट कोहली का ब्यूरन हेंड्रिक्स को कंधा मारना पड़ा महंगा, आईसीसी ने चेतावनी के साथ दिया डिमेरिट पॉइंट

Virat Kohli Ko ICC Ne Di Saza: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को साउथ साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर ब्यूरन हेंड्रिक्स को कंधा मारना महंगा पड़ गया है. बेंगलुरु में खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली ब्यूरन हेंड्रिक्स से उस वक्त टकरा गए जब वह रन ले रहे थे. विराट को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.12 का दोषी पाया गया है. आईसीसी का मानना है कि विराट ने उन्हें जानबूझकर धक्का दिया. इसके लिए आईसीसी ने उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी है.

Advertisement
  • September 23, 2019 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ब्यूरन हेंड्रिक्स को कंधा मारना भारी पड़ गया. इसका खामियाजा भी कप्तान कोहली को भुगतना पड़ा है. विराट कोहली को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल वन का दोषी पाया गया जिसके चलते उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया. इसके अलावा उन्हें आईसीसी द्वारा भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई. ये वाकया भारत और साउथ अफ्रीका के बीच के 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेले गए तीसरे टी20 मैच में हुआ. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. 

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए. इसी दौरान रन लेते वक्त विराट कोहली ब्यूरन हेंड्रिक्स से टकरा गए. हेंड्रिक्स उस समय अपना दूसरा ओवर फेंक रहे थे. कुछ लोगों का कहना है कि विराट ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को जानबूझकर कंधा मारा. मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इस घटना को संज्ञान में  लिया. इसके बाद आईसीसी ने इस घटना में विराट कोहली को लेवल वन का दोषी पाया है जिसके तहत उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट देने के साथ भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मुताबिक कप्तान विराट कोहली के की खाते में अब तीन डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं. साल 2016 सितंबर में संसोधित नियम लागू होने के बाद विराट कोहली का ये तीसरा अपराध है. आईसीसी का नियम ये है कि जब किसी क्रिकेट के खाते में 24 महीने के अंदर अगर चार या उससे अधिक डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो वे निलंबन अंकों में बदल जाते हैं. दो सस्पेंसन पॉइंट होने पर दोषी खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच या दो वनडे या दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन लगा दिया जाता है. 

https://youtu.be/NmSRH5YxBUI

वहीं अब विराट कोहली के खाते में तीन डिमेरिट पॉइंट जमा हो गए हैं. कप्तान कोहली को पहला डिमेरिट पॉइंट भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15 जनवरी 2018 को प्रिटोरिया में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान डिमेरिट पॉइंट मिला था. इसके बाद उन्हें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी डिमेरिट पॉइंट मिला. वहीं तीसरा डिमेरिट पॉइंट उन्हें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 22 सितंबर को बेंगलुरू में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान डिमेरिट पॉइंट मिला. वहीं विराट कोहली ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. 

India Vs South Africa: विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आउट करने वाले कागिसो रबाडा दुनिया के छठे बॉलर, ये गेंदबाज भी किंग कोहली को दिखा चुके हैं पवेलियन की राह

MS Dhoni Extend Vacation: महेंद्र सिंह धोनी नवंबर तक भारतीय क्रिकेट टीम में चयन के लिए नहीं होंगे उपलब्ध, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

https://youtu.be/Dmom04v5HOA

Tags

Advertisement