बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 40वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच हुए इस मैच में भारत ने 28 रनों से जीत दर्ज की है. इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो में विराट कोहली अपनी एक बुजुर्ग फैन के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही बता दें कि उनकी फैन की उम्र 87 साल है और उनका नाम चारुलता पटेल है, जो मैच के दौरान मैदान में भातरतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए कैमरे में नजर आई थी.
जिसके बाद से ही चारुलता पटेल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेड करने लगी थीं. इतना ही नहीं उनकी बेहद सारी फोटोज सोशल मीडिया पर देखे को मिल रही हैं. फोटो में चारुलता पटेल भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही खुद विराट कोहली ने भी इन फोटोज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है. फोटो में विराट कोहली महिला से बाते करते हुए और उनका आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से मानों इन फोटोज को लेकर कोहराम मच गया है. हर कोई न फोटोज को सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन के साथ शेयर कर रहा है.
इसके साथ ही छोटे-बड़े फैन विराट कोहली के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन फोटोज को लेकर काफी शानदार रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा एबीपी न्यूज चैनल के जर्नलिस्ट विकास भदौरिया ने चारुलता पटेल की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा माताजी ने आज दिल जीत लिया. इसके अलावा भी विराट और टीम इंडिया के तमाम फैन्स फोटो को शेयर कर रहे हैं और साथ में अपने शानदार कैप्शन भी शेयर कर रहे हैं.
वहीं अगर चारुलता पटेल जी बात की जाए तो, चारुलता पटेल की भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने खेल के मैदान में पहुंची थी. जहां उनकी कुछ फोटो और वीडियो कैमरे पर नजर आई थी. जिसके बाद चारुलता पटेल एकदम से सोशल मीडिया पर ट्रेड करने लगीं. साथ ही बता दें कि 2 जून को खेले गए भारत और बांग्लादेश के मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए थे जो कि टीम की जीत की गारंटी थी. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 286 रनों पर आॉल आउट हो गई.
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…