Virat Kohli Fan Charulata Patel Photo Social Media Reaction: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने हारया था और 2 जून को इसी मैदान पर भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया. इसी बीच विकाट कोहली की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो में विराट कोहली अपनी एक बुजुर्ग महिला से बात करते हुए और उनका आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैन्स फोटो को पसंद करने के साथ-साथ फोटो शेयर भी कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली काफी तारीफें भी हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 40वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच हुए इस मैच में भारत ने 28 रनों से जीत दर्ज की है. इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो में विराट कोहली अपनी एक बुजुर्ग फैन के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही बता दें कि उनकी फैन की उम्र 87 साल है और उनका नाम चारुलता पटेल है, जो मैच के दौरान मैदान में भातरतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए कैमरे में नजर आई थी.
जिसके बाद से ही चारुलता पटेल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेड करने लगी थीं. इतना ही नहीं उनकी बेहद सारी फोटोज सोशल मीडिया पर देखे को मिल रही हैं. फोटो में चारुलता पटेल भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही खुद विराट कोहली ने भी इन फोटोज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है. फोटो में विराट कोहली महिला से बाते करते हुए और उनका आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से मानों इन फोटोज को लेकर कोहराम मच गया है. हर कोई न फोटोज को सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन के साथ शेयर कर रहा है.
https://www.facebook.com/virat.kohli/posts/2383014971785592
इसके साथ ही छोटे-बड़े फैन विराट कोहली के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन फोटोज को लेकर काफी शानदार रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा एबीपी न्यूज चैनल के जर्नलिस्ट विकास भदौरिया ने चारुलता पटेल की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा माताजी ने आज दिल जीत लिया. इसके अलावा भी विराट और टीम इंडिया के तमाम फैन्स फोटो को शेयर कर रहे हैं और साथ में अपने शानदार कैप्शन भी शेयर कर रहे हैं.
माताजी ने आज दिल जीत लिया । pic.twitter.com/Iu2SOCcldD
— Vikas Bhadauria (@vikasbha) July 2, 2019
87 year old #CharulataPatel who was seen cheering for India in the stands during #BANvIND match: I have been watching cricket for last many decades, from the time I was in Africa.Earlier I used to watch on TV when I was working, but now that I am retired I watch it live. #CWC19 pic.twitter.com/Hde7FRPyES
— newsblunt (@newsbluntmedia) July 2, 2019
#Cricket is not just a sport in #India. It's a RELIGION.
And one of the devotees of this religion is 87 year old Charulata Patel, seen cheering for #TeamIndia during #IndiaVsBangladesh #CWC19 match.#INDvBAN#INDvsBAN
— Abhinav Saxena (@abhinavsaxena25) July 2, 2019
वहीं अगर चारुलता पटेल जी बात की जाए तो, चारुलता पटेल की भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने खेल के मैदान में पहुंची थी. जहां उनकी कुछ फोटो और वीडियो कैमरे पर नजर आई थी. जिसके बाद चारुलता पटेल एकदम से सोशल मीडिया पर ट्रेड करने लगीं. साथ ही बता दें कि 2 जून को खेले गए भारत और बांग्लादेश के मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए थे जो कि टीम की जीत की गारंटी थी. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 286 रनों पर आॉल आउट हो गई.
87 year old #CharulataPatel who was seen cheering for India in the stands during #BANvIND match
Watch: https://t.co/RN492wg3PA pic.twitter.com/TBEFt22Ci4— NEWS TIME BARAK (@newstimebarak) July 2, 2019
#CharulataPatel & @imVkohli huge fans of both today. One for her spirit & the other for his grace. pic.twitter.com/fx7qj9WFlQ
— kunal kohli (@kunalkohli) July 2, 2019
I pray that I have 1/10th the enthusiasm that she has at the age of 87! #CharulataPatel was the biggest highlight of today's game. Sorry @ImRo45 @Jaspritbumrah93 & @hardikpandya7 Blowing a Vuvuzela no less. Take a bow grandma. Her spirit reminds me so much of my grandmother https://t.co/X17urcJUgS
— Virén Ferrão (@VirenFerrao) July 2, 2019
https://twitter.com/andyban_80/status/1146136949503057920
#ViratKohli: India skipper meets #CharuLataPatel – his team's #superfan – https://t.co/GE0eDcXNpF
— Prince of Leodis 💛💙 (@RavReehal) July 2, 2019
The warmth in this picture is warming our hearts. 💞
The passionate fan #CharulataPatel ji and #ViratKohli#INDvBAN #CWC19 pic.twitter.com/D8xtUTASfE
— Manisha Awasthi (@Manisha_Awasthi) July 2, 2019
The cutest internet sensation right now.#INDvBAN @ICC @WorldCup_Score #charulatapatel pic.twitter.com/4wxfb5W97M
— Konwar Rupam (@rup_kon) July 2, 2019
https://twitter.com/TheAtulJakhar/status/1146120683543379969
87 years old #charulataPatel a great Indian Cricket fan… #INDvBAN #ICCCricketWorldCup@imVkohli @BCCI @JagratiGupta3 @PandeyAjay_IND @Prakash12Joshi @arpit9847 @PrernakumariAdv @anubhavK7 pic.twitter.com/igP6clwJ8b
— Pradeep Rajpurohit (@iprajpurohit) July 2, 2019
Forget about #ManOfTheMatch,
We now have #FanOfTheMatch.#CharulataPatel #INDvsBAN #INDvBAN #SemiFinal #WorldCup2019 pic.twitter.com/Vg5fwRJGvo— Rutuja Rathod (@askrutujarathod) July 2, 2019
Wonderful gesture, sir. We need fans like these to cheer up the Indian team! https://t.co/uQCqaKHcKM #CharulataPatel
— Joel Indrupati (@joelindrupati) July 2, 2019
‘Wait for 5 more seconds before going for the DRS’
Just listen to her. Numero uno fan 🇮🇳
#INDvBAN #CharulataPatel #Kohli pic.twitter.com/JzEWRInEK5
— Sukti Dutta Chowdhury (@sukti26) July 2, 2019
https://youtu.be/owNJQzw3_CY