Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली छठे पायदान पर खिसके, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन ने लगाई बड़ी छलांग

ICC रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली छठे पायदान पर खिसके, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन ने लगाई बड़ी छलांग

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. बता दें कि टीम इंडिया ने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. शिखर धवन ने इस सीरीज में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 143 रन बनाए. धवन ने14 स्थान की छलांग लगाते हुए टी-20 में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं टी 20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार ने नवाजे गए भुवनेश्वर कुमार ने अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की. इस सीरीज में कुल सात विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार 20 स्थान के फायदे के साथ 12वें नंबर पर आ गए.

Advertisement
स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने 6138 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदे BCCI के मीडिया अधिकार
  • February 26, 2018 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गए हैं. विराट कोहली ने पहले टी20 मुकाबले में 26 और दूसरे मैच में 1 रन बनाया था. वहीं टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन प्रदर्शन करने का फायदा मिला है.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. बता दें कि टीम इंडिया ने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. शिखर धवन ने इस सीरीज में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 143 रन बनाए. धवन ने14 स्थान की छलांग लगाते हुए टी-20 में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं टी 20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार ने नवाजे गए भुवनेश्वर कुमार ने अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की. इस सीरीज में कुल सात विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार 20 स्थान के फायदे के साथ 12वें नंबर पर आ गए.

वहीं भारतीय टीम की रैंकिंग की बात की जाए तो टीम इंडिया को एक अंक का फायदा हुआ है जबकि दक्षिण अफ्रीका को एक अंक का नुकसान झेलना पड़ा है और इसके बाद भारतीय टीम नंबर तीन पर जबकि अफ्रीकी टीम नंबर सात पर पहुंच गई. पाकिस्तान 126 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, वह दशमलव की गणना में ही ऑस्ट्रेलिया से आगे है. ऑस्ट्रेलिया नंबर दो पर है. दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम के कप्तान जेपी डुमिनी ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में 122 रन बनाए और वह 24वें नंबर पर पहुंचे.

India vs South Africa: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम तैयार-भुवनेश्वर कुमार

टी-20 ट्राई-सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम, रोहित शर्मा कप्तान, दीपक हुड्डा और विजय शंकर नया चेहरा

Tags

Advertisement