नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान रखते हैं. विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. विराट कोहली डाइट और एक्सरसाइज के मामले में भी बहुत अधिक गंभीर हैं. इतना ही नहीं विराट कोहली जिस पानी का इस्तेमाल करते हैं वो बाहर के देश से आता है. इस पानी की कीमत हजारों रुपए लीटर है. इस पानी को काफी सुरक्षित माना जाता है लेकिन सामने आई रिपोर्ट ने हजारों रुपए की कीमत वाले पानी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. न्यूयॉर्क स्थित फ्रेडोनिया विश्वविद्यालय की शोधकर्ता शेरी मेसन द्वारा तैयार किए गए इस रिपोर्ट में दुनिया भर के पानी सप्लाई किए जाने वाले प्रोडक्ट के बारे में बात कही गई है. इस रिपोर्ट में भारत के कई मुख्य बिस्लेरी और एक्वाफिना जैसे ब्रांड भी शामिल है. इतना ही नहीं भारतीय कप्तान विराट जिस एवियान ब्रांड का पानी पीते हैं, उसे भी इस रिपोर्ट में दूषित बताया गया है. भारत के आलावा 9 अन्य देशों से पानी के कुछ नमूने लेकर मेसन ने इस रिपेार्ट को तैयार किया है. मेसन के रिपोर्ट के मुताबिक 93 प्रतिशत पानी में प्लास्टिक के कुछ अवशेष पाए गए हैं.
बोतल बंद पानी को लेकर आई एक रिपोर्ट के बाद देश के प्रमुख मिनरल वॉटर ब्रांड्स के पानी को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. मेसन ने इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए भारत के साथ चीन, अमेरिका, ब्राज़ील, इंडोनेशिया, केन्या, लेबनान, मेक्सिको और थाईलैंड जैसे देश भी शामिल हैं. शेरी मेसन की रिपोर्ट के मुताबिक प्लास्टिक की बोतल में बंद पानी में पॉलीप्रोपाइलीन, नायलॉन और पॉलीइथाईलीन टेरेपथालेट जैसे अवशेष शामिल होते हैं. इन सभी का इस्तेमाल बोतल का ढक्कन बनाने के लिए किया जाता है. ये अवशेष बोतल में पानी भरते समय इस्तेमाल किए जाते हैं. जिस वजह से ये पानी में शामिल हो जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
VIDEO: ये हैं आईपीएल इतिहास की पांच बेहतरीन कैच, जिसे देख आप रह जाएंगे भौचक्के
IPL 2018: केकेआर को लग सकता है एक और झटका, स्टार स्पिनर सुनील नारायण हो सकते हैं बाहर
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…