Advertisement

Virat Kohli: ‘खराब दौर में धोनी ने मेरा साथ….- विराट’, कोहली का बड़ा बयान

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारत को पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में टीम इंडिया ने अपना मजबूत पकड़ बना लिया था लेकिन अंत कुछ गलतियों की वजह से ये जीत पाकिस्तान की झोली में चली गई। हालांकि राहत देने वाली खबर ये है कि मैच के […]

Advertisement
Virat Kohli: ‘खराब दौर में धोनी ने मेरा साथ….- विराट’, कोहली का बड़ा बयान
  • September 5, 2022 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारत को पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में टीम इंडिया ने अपना मजबूत पकड़ बना लिया था लेकिन अंत कुछ गलतियों की वजह से ये जीत पाकिस्तान की झोली में चली गई। हालांकि राहत देने वाली खबर ये है कि मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पुराने अंदाज में दिख रहे थे। मैच के बाद उन्होंने प्रेस क्रॉम्फ्रेस की और टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बड़ा बयान दिया।

विराट कोहली ने दिया ये बड़ा बयान

विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर भी खुलकर बात की। विराट ने कहा कि, जब वो खराब दौर से गुजर रहे थे तो सिर्फ एमएस धोनी ने उनका साथ दिया। कोहली ने कहा कि, ‘जब ऐसे समय में पूरी दुनिया के सामने किसी तरह की सलाह मिलती है उसका कोई ज्यादा महत्व नहीं रह जाता है। जब मैंने टेस्ट प्रारूप की कप्तानी छोड़ी, तो मेरे पास सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया, जिस खिलाड़ी के साथ मैं पहले खेल चुका हूं- एमएस धोनी। मेरा नंबर कई लोगों के पास था लेकिन किसी ने मुझे फोन या मैसेज नहीं किया। टेलीविजन पर बहुत लोग सुझाव देते हैं। अगर किसी को मुझे सलाह देनी हो तो वह मुझे खुद बोलता।’

पाक के खिलाफ रौद्र रूप में दिखे कोहली

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रौद्र रूप देखने को मिला। रोहित और राहुल के आउट होने के बाद नंबर 3 पर आए विराट कोहली ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। काफी लंबे समय के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए किंग कोहली ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाया विराट की बैटिंग देख टीम इंडिया के फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं।

टूर्नामेंट में विराट ने जड़ा 2 अर्धशतक

विराट कोहली एशिया कप 2022 में बेहतरीन अंदाज में दिख रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में 35 रन बनाए। इस बड़े टूर्नामेंट के दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उन्होंने 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्होंने 60 रन बनाकर फॉर्म में शानदार वापसी की है।

IND vs PAK: सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, रिजवान-नवाज ने पलटी बाजी

IND vs PAK: इस खिलाड़ी की वजह से हारी टीम इंडिया! पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बना सबसे बड़ा विलेन

 

Advertisement