नई दिल्ली। करीब एक दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले विराट कोहली को लेकर आज टीम से बाहर करने की चर्चाएं कि जा रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर क्रिकेट के कई पूर्व क्रिकेटरों को लगता है कि किंग कोहली का दौर खत्म हो चला है। भारतीय टीम […]
नई दिल्ली। करीब एक दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले विराट कोहली को लेकर आज टीम से बाहर करने की चर्चाएं कि जा रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर क्रिकेट के कई पूर्व क्रिकेटरों को लगता है कि किंग कोहली का दौर खत्म हो चला है। भारतीय टीम बस उन्हें ढो रही है। टीम के जिस खिलाड़ी ने भारत के फैंस को जीत की खुशी मनाने के कई सारे मौके दिए, आज के समय में वही लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं। लेकिन कोइ ये नही सोच रहा है कि क्या विराट इतनी खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं कि उनको भारतीय टीम के बाहर रखना चाहिए।
बता दें कि ‘ द रन मशीन ‘ के नाम से पहचाने जाने वाले किंग कोहली को यह नाम इसीलिए दिया गया है क्योंकि खराब से खराब दौर में भी वो भारतीय टीम के लिए रन बनाते रहे हैं। ऐसा आज के समय में भी हो रहा है। विराट ने 2020 के बाद क्रिकेट के तीनों प्रारूपो में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टी-20 जैसे छोटे फॉर्मेट में उनके बल्ले से 663 रन, 50 ओवरों के गेम वनडे में 702 और क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट यानि टेस्ट में 767 निकले हैं। अगर हम ये तीनों फॉर्मेट को मिला दे तो किंग कोहली के बल्ले से 2237 रन निकले हैं। जो 2020 के बाद से किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन है।
2020 के बाद से क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: ऋषभ पंत और रोहित शर्मा का नंबर आता है। इस दौरान ऋषभ पंत ने 2213 रन और रोहित शर्मा ने 2039 रन बनाए हैं। कोहली ने 2237 रन बनाने के लिए 60 मैचों के 71 पारियों का सहारा लिया और पंत ने 64 पारियों में रन बनाए हैं जबकि रोहित ने सबसे कम 47 मैचों की 58 पारियों में रन बनाए है।
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा
तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान