एडिलेड. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड के ओवल मैदान में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है और इस मैदान से कप्तान विराट कोहली का एक डांस वायरल हुआ है. कोहली के डांस को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पोस्ट में कोहली एक मैदान पर मटकते हुए नजर आ रहे हैं, इस तरह से तो कोहली के डांस को अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी पसंद करने लगा है.
अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम पहली पारी में 250 रनों पर सिमट गई थी, जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली थी. पुजारा ने 125 रन और रोहित शर्मा ने 37 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन 88 ओवर में 191 रन पर ही समेट दिया, इस पारी में इशांत शर्मा ने पहले ओवर में एरॉन फिंच की विकेट के लेकर टीम की मुश्किलें खत्म कर दी थीं. फिर तीसरे दिन में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 98.4 ओवर में 235 रनों पर समेट दिया , इस पारी में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इसके साथ ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के खाते में दो-दो विकेट गए.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…