नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट के 100 गेंद वाले नए प्रारूप की निंदा की है. विराट का मानना है कि व्यावसायिकता के कारण क्रिकेट की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है. विराट ने कहा कि मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं परेशान हूं लेकिन कभी-कभी इतना ज्यादा क्रिकेट खेलने से परेशान हो जाता हूं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट के 100 गेंद वाले नए फॉर्मेट को लॉन्च किया है.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड 100 गेंद का नया प्रारूप शुरू करने जा रहा है जिसकी लोग काफी निंदा कर रहे हैं. विराट कोहली ने कहा कि वह एक और क्रिकेट के नए प्रारूप का हिस्सा नहीं बनेंगे, विराट ने आगे कहा कि जो खिलाड़ी इससे जुड़े हैं उनके लिए ये रोमांचक है, लेकिन मैं क्रिकेट का एक और प्रारूप में नहीं खेल सकता.
विराट कोहली के मुताबिक, मैं क्रिकेट के किसी भी नए प्रयोग का जरिया नहीं बन सकता मैं उस विश्व एकादश का हिस्सा नहीं बनना चाहूंगा जो 100 गेंद का नया प्रारूप लांच करेगा. विराट ने आगे कहा कि मुझे आईपीएल खेलना पसंद है, मैं बिग बैश लीग के मैच भी देखता हूं क्योंकि इस तरह के गेम देखने से प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है. उन्होंने कहा कि मुझे क्रिकेट के किसी भी नए प्रयोग से दिक्कत नहीं है लेकिन मैं इसमें भाग नहीं लूंगा.
भारतीय कप्तान इस साल इंग्लिश काउंटी में सरे के लिए खेलना चाहते थे लेकिन चोट के कारण वह नहीं खेल पाए. विराट के मुताबिक मुझे प्रथम श्रेणी क्रिकेट बहुत पसंद है और मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना चाहता हूं, इस साल मैं काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सका लेकिन आने वाले समय में मैं जरूर खेलूंगा.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…