विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं. उनसे ज्यादा रन सिर्फ लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने बनाए हैं. विराट का बल्ला इंग्लैंड में इन दिनों खूब रन उगल रहा है. वह मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट इंग्लैंड में अब तक 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
नई दिल्ली. शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथैम्पटन टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टेस्ट क्रिकेट में इस समय दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथैम्पटन टेस्स के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर में 6,000 रन पूरे कर लिए. विराट कोहली ने ये रन 119वीं पारी में बनाए हैं. कोहली ने अपने विराट प्रदर्शन से भारत के कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया.
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 6,000 हजार रन पूरे करने वाले विराट कोहली देश के दूसरे बल्लेबाज हैं. विराट से पहले सिर्फ सुनील गावस्कर ने उनसे कम पारियों में 6,000 रन बनाए हैं. सुनील गावस्कर ने 65 टेस्ट मैच की 117 पारी में 6,000 रन बनाए थे.
विराट ने इस लिहाज से टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, द वाल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने 72 टेस्ट मैचों की 123 पारियों में 6,000 रन बनाए थे. वहीं राहुल द्रविड़ ने 73 टेस्ट मैचों की 125 पारियों में 6,000 रनों का आंकड़ा छुआ था. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 76 टेस्ट मैचों की 120 पारियों में 6,000 रन बनाए थे.
वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 6,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन के नाम है. ब्रेडमैन ने यह उपलब्धि केवल 68 पारियों में हासिल की थी. डॉन ब्रेडमैन के अलावा पूरी दुनिया का कोई भी बल्लेबाज 100 पारियों में भी छह हजार रन नहीं बना पाया है.
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच बने गैरी कर्स्टन
महानतम बनने के करीब विराट कोहली, तेंदुलकर-गावस्कर को छोड़ सकते हैं पीछे: फारुख इंजीनियर