नई दिल्ली. पर्थ में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अच्छी शुरुआत की. टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने दिन की पहली इनिंग में बखूबी कमान संभाली. दूसरी इनिंग में विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने तेजी से तीन विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की टीम 145/3 पर थी और भारतीय टीम को विकेट की दरकार थी. तभी बॉलर ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पीटर हैंडस्कोम्ब को एक शॉर्ट डिलीवरी की बॉल डाली.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पीटर हैंडस्कोम्ब ने इसपर तेजी से बैट घुमाया और बॉउंड्री के लिए बॉल को हवा में उछाल दिया. हालांकि फिल्डिंग कर रहे विराट कोहली ने बीच में हवा में उछल कर बॉल को एक ही हाथ से कैच कर लिया. कोहली ने छलांग बॉल के साथ सही टाइम पर लगाई. कोहली ने अपने शरीर को पूरी तरह खींचा और बॉल सीधे उनके हाथ में पहुंच गई. एक हाथ से पकड़े इस कैच का वीडियो वायरल हो गया.
फैंस का कहना है कि इसे देखकर कोहनी के फिट होने का पता चल रहा है. कोहली के कैच से ईशांत शर्मा को भी इनिंग का पहला विकेट मिल गया. खास बात ये रही की दोनों टीम के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने भी विराट कोहली को कुछ इसी अंदाज में आउट किया था. कोहली ने इस कैच के बाद अपना वो बदला ले लिया है. बता दें कि अभी चल रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 83 ओवर खेलकर 251/6 हो गया है. भारतीय टीम एक और विकेट लेने की कोशिश में लगी है.
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…