Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli Catch Video: हवा में उछलकर एक हाथ से विराट कोहली ने लपका ऐसा हैरतअंगेज कैच कि ऑस्ट्रेलियाई भी भौचक्के रह गए

Virat Kohli Catch Video: हवा में उछलकर एक हाथ से विराट कोहली ने लपका ऐसा हैरतअंगेज कैच कि ऑस्ट्रेलियाई भी भौचक्के रह गए

Virat Kohli Catch Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पीटर हैंडस्कोम्ब को कैच आउट किया. विराट ने बॉल को एक हाथ से कैच किया. उनका ये कैच इतना शानदार रहा की वो खुद इसपर हैरान रह गए.

Advertisement
Virat-Kohli-catch
  • December 14, 2018 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पर्थ में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अच्छी शुरुआत की. टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने दिन की पहली इनिंग में बखूबी कमान संभाली. दूसरी इनिंग में विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने तेजी से तीन विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की टीम 145/3 पर थी और भारतीय टीम को विकेट की दरकार थी. तभी बॉलर ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पीटर हैंडस्कोम्ब को एक शॉर्ट डिलीवरी की बॉल डाली.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पीटर हैंडस्कोम्ब ने इसपर तेजी से बैट घुमाया और बॉउंड्री के लिए बॉल को हवा में उछाल दिया. हालांकि फिल्डिंग कर रहे विराट कोहली ने बीच में हवा में उछल कर बॉल को एक ही हाथ से कैच कर लिया. कोहली ने छलांग बॉल के साथ सही टाइम पर लगाई. कोहली ने अपने शरीर को पूरी तरह खींचा और बॉल सीधे उनके हाथ में पहुंच गई. एक हाथ से पकड़े इस कैच का वीडियो वायरल हो गया.

फैंस का कहना है कि इसे देखकर कोहनी के फिट होने का पता चल रहा है. कोहली के कैच से ईशांत शर्मा को भी इनिंग का पहला विकेट मिल गया. खास बात ये रही की दोनों टीम के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने भी विराट कोहली को कुछ इसी अंदाज में आउट किया था. कोहली ने इस कैच के बाद अपना वो बदला ले लिया है. बता दें कि अभी चल रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 83 ओवर खेलकर 251/6 हो गया है. भारतीय टीम एक और विकेट लेने की कोशिश में लगी है.

India vs Australia 2nd Test, Day 1 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 251/6, टिम पेन और पैट कमिंस क्रीज पर

Mumbai vs Baroda, Round 6, Elite Group A Ranji Trophy 2018-19 Dream11 Prediction: रणजी ट्रॉफी 2018-19 में मुंबई बनाम बड़ौदा मैच आज, ये रही ड्रीम इलेवन टीम

Tags

Advertisement