Inkhabar logo
Google News
IND vs NZ: शुन्य पर आउट हुए विराट ने बनाया रिकार्ड, छोड़ा धोनी को भी कोसो दूर

IND vs NZ: शुन्य पर आउट हुए विराट ने बनाया रिकार्ड, छोड़ा धोनी को भी कोसो दूर

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की घटिया शुरूआत हुई.भारतीय टीम कि पहली पारी महज 46 रनों पर आउट हो चुकी है. बता दें कि ये मैच बारिश के कारण पहले दिन नहीं खेला जा सका था. दूसरे दिन टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 50 रनों का आकड़ा भी नहीं छू पाई. बात करें भारतीय टीम के बल्लेबाजी कि तो टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके. बता दें विराट के मैदान पर उतरते ही धोनी का रिकार्ड टूट गया.

डकआउट होकर लौटे डगआउट

मुलतया टेस्ट मैच में विराट कोहली बल्लेबाजी क्रम में चौथे या पांचवे स्थान पर आते हैं. लेकिन आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वे अपने पसंदीदा 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए विराट 9 गेंदों का सामना करते हुए 0 रन पर अपना विकेट गवा बैठे. विराट ने अपने अभी तक के टेस्ट करियर में 116 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें वे 15 बार 0 शुन्य पर आउट हुए है. बता दें कि कोहली अपने 9000 रनों के आकड़े से महज 53 रन दूर हैं. अभी तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8947 रन बनाए थे.

कोहली ने छोड़ा एम एस डी को पीछे

कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन की जैसे ही लिस्ट जारी करी और उसमें विराट कोहली का नाम था. जिसके बाद कोहली सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए हैं. बता दें कि कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ते हुए धोनी को तीसरे पायदान पर ढकेल दिया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर के नाम ये रिकार्ड दर्ज है. सचिन ने आज तक अपने करियर में सबसे ज्यादा 664 इंटरनेशनल मैच खेले है. कोहली 536 तो धोनी ने तीसरे पायदान के साथ 535 मैच खेले हैं.

Tags

India vs Newzelandinkhabarms dhoniRecord breakssachin tendulkarVirat Kohli
विज्ञापन