सेंचुरियनः सचिन तेंदुलकर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्डो का पर्याय बन चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 17 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के ही हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
सेंचुरियन में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज के अंतिम मैच में कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपनी 363वीं पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. जबकि दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज अमला ने 381वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल किया था. इससे पहले कोहली अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. उन्होंने अपने 350वीं पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
इससे पहले भारतीय टीम के फिल्डिंग के दौरान विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 100 कैच पूरे करने वाले भारतीय फील्डर (नॉन विकेटकीपर) बनने का भी गौरव हासिल किया. कोहली ने 208 वनडे मैचों में अपने 100 कैच पूरे कर सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा. रैना ने 223 वनडे मैचों में 100 कैच पूरा किया था. वहीं हाशिम अमला का कैच लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने 600 अंतर्राष्ट्रीय कैच पूरे किए. वह मार्क वाउचर और एडम गिलक्रिस्ट के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे विकेटकीपर हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…