Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 17 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली, तोड़ा हाशिम अमला का रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 17 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली, तोड़ा हाशिम अमला का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 17 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के ही हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोहली ने इस मैच में 100 कैच भी पूरे किए.

Advertisement
  • February 16, 2018 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सेंचुरियनः सचिन तेंदुलकर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्डो का पर्याय बन चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 17 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के ही हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

सेंचुरियन में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज के अंतिम मैच में कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपनी 363वीं पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. जबकि दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज अमला ने 381वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल किया था. इससे पहले कोहली अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. उन्होंने अपने 350वीं पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

इससे पहले भारतीय टीम के फिल्डिंग के दौरान विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 100 कैच पूरे करने वाले भारतीय फील्डर (नॉन विकेटकीपर) बनने का भी गौरव हासिल किया. कोहली ने 208 वनडे मैचों में अपने 100 कैच पूरे कर सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा. रैना ने 223 वनडे मैचों में 100 कैच पूरा किया था. वहीं हाशिम अमला का कैच लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने 600 अंतर्राष्ट्रीय कैच पूरे किए. वह मार्क वाउचर और एडम गिलक्रिस्ट के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे विकेटकीपर हैं.

India vs South Africa 6th ODI live Cricket Score Updates: विराट कोहली और रहाणे ने संभाली पारी, भारत का स्कोर 134/2

‘नेशनल क्रश ’ को मिला इंटरनेशनल फॉलोअर, अफ्रीकी क्रिकेटर लुंगी एन्गिडी हुए प्रिया प्रकाश के विंक पर बोल्ड

Tags

Advertisement