हैदराबाद. भारतीय क्रिेकेट कप्तान विराट कोहली जिस दिन मैदान पर उतरते हैं उस दिन कोई न कोई कीर्तमान रचते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर नया कीर्तिमान रचा. विराट कोहली ने कप्तानी के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने हैदराबाद वनडे में अपनी कप्तानी में 48वीं जीत दर्ज की. विराट कोहली ने टीम इंडिया की 64 मैचों में कप्तानी की है. वहीं वेस्टइंडीज को महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने 64 मैचों में 47 मैच जीते थे.
वैसे 64 वनडे मैचों में अगर जीत दर्ज करने का ओवर ऑल रिकॉर्ड देखा तो ये कीर्तमान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम दर्ज है. रिकी पॉन्टिंग ने 64 मैचों में से 51 ओडीआई में जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइल लॉयड दूसरे नंबर हैं उन्होंने 64 एकदिवसीय मैचों में से 50 वनडे जीते हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं.
पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने हैदराबाद वनडे में कंगारू टीम को 6 विकेट से रौंदा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 236 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने 50 और ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रनों की पारियां खेलीं.
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 237 रनों के लक्ष्य को भारत ने चार विकेट पर पूरा कर लिया. टीम इंडिया के तरफ से केदार जाधव ने 81 रनों की पारी खेली. उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 59 रन बनाए. केदार जाधव को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…