नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने साल 2017 में अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने का कारण विराट कोहली का कुंबले की कोचिंग से खुश नहीं होना बताया गया था. अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच एक साल पहले हुए इस विवाद में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है. हाल ही में एक लीक हुए ईमेल से खुलासा हुआ है कि अनिल कुंबले को कोच पद से हटाने में विराट कोहली का हाथ था. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोहली और कुंबले के बीच विवाद को अफवाह करार दिया था. वहीं एक लीक हुई ईमेल से पता चला है कि कुंबले हटाने में कोहली का हाथ था.
दरअसल लीक हुए एक ईमेल से खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सीओए प्रमुख विनोद राय को पत्र लिखकर कहा था कि विराट कोहली अक्सर बीसीसीआई सेक्रेटरी राहुल जौहरी को मैसेज भेजे जिसके बाद में कोच बदलना पड़ा. ये खुलासा करने वाली कोई और नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई क्रिकेट प्रशाकीय समित की सदस्य डियाना इडुल्जी हैं. डियाना इडुल्जी ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया है कि रवि शास्त्री को भारतीय टीम का कोच बनाने में नियमों को ताक पर रख दिया गया था. डियाना इडुल्जी का कहना है कि विराट कोहली ने लगातार बीसीसीआई सेक्रेटरी राहुल जौहरी को ईमेल भेजे थे जो बाद में कोच कुंबले के इस्तीफे का कारण बने. बता दें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और तत्कालीन कोच अनिल कुंबले और विराट कोहली के साथ सम्बंधों में दरार आ जाने के चलते जून 2017 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
डियाना इडुल्जी के मुताबिक, अनिल कुंबले जैसे लीजेंड क्रिकेटर को विलेन बना दिया गया और उन्होंने खुद विनम्रता दिखाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, मैं कुंबले का बहुत सम्मान करती हूं और उनके द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना करती हूं, मैंने उस समय भी विरोध किया था. बता दें कि सीओए की सदस्य डियाना इडुल्जी का ये गुस्सा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा गठित की गई एड हॉक कमेटी के गठन के बाद फूटा है. डियाना इडुल्जी का कहना है कि विराट कोहली की मांग पर जब रवि शास्त्री को टीम का कोच बनाया जा सकता है तो हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के कहने पर रमेश पवार को महिला टीम का कोच क्यों नहीं बरकरार रखा जा सकता. गौरतलब है कि टी20 महिला विश्व कप के दौरान मिथाली राज और कोच रमेश पवार के सम्बंधों में दरार आ गई थी.
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…