नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जैसे मंच की अहमियत बखूबी जानते हैं. ऐसे में जब विराट मौजूदा भारतीय युवा खिलाड़ियों से मिले तो उन्होंने इस खास अवसर पर युवा खिलाड़ियों को मौके का सम्मान करने की सलाह दी. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम 13 जनवरी से न्यूजीलैंड में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खिताब जीतने का प्रयास करेगी. सबसे अहम बात ये है कि इस टीम के कोच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं. विराट कोहली ने आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि आईसीसी अंडर-19 विश्व कप मेरे करियर की बहुत ही अहम उपलब्धि रही. इससे हमें अच्छा मंच बनाने और वहां से अपना करियर बनाने में मदद मिली. इसलिए मेरे दिमाग और दिल में इसका काफी अहम स्थान है. यह समझना काफी अहम है कि यह मौका आपको क्या चीज मुहैया कराता है.
विराट कोहली ने भारतीय अंडर-19 टीम की अगुवाई करते हुए 2008 में खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने केन विलियमसन के साथ हुए उस शानदार मैच को याद किया, जो उस समय टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की अगुवाई कर रहे थे. तब भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी थी. विराट कोहली ने कहा कि मुझे केन विलियमसन के खिलाफ खेलना याद है. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा टीम में शानदार प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने कहा कि स्मिथ और मैं अंडर-19 में एक-दूसरे के खिलाफ ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी का रिसेप्शन दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित किया गया.विराट और अनुष्का अब मुंबई रवाना हो गए हैं जहां वो 26 दिसंबर को शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी देंगे. दिल्ली में जहां विराट के दोस्तों, परिवार वालों और राजनेताओं की ज्यादा आमद हुई थी वहीं मुंबई की पार्टी में बॉलीवुड, क्रिकेट और इंड्स्ट्री जगत के दिग्गज शामिल होंगे. विराट और अनुष्का ने इटली में 11 दिसंबर को शादी रचाई थी जिसके बाद कुछ दिन रोम में हनीमून के बाद वो लोग इसी मंगलवार को दिल्ली लौटे थे.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…