नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने अपना 50वां शतक (Virat Kohli 50th ODI Century) लगाकर क्रिकेट प्रेमियों को खुश कर दिया है। विराट के शतक लगाने पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा फ्लाइंग किस देकर उनपर प्यार लुटाती नजर आईं। बदले में विराट ने भी अनुष्का को फ्लाइंग किस दिया। विराट का यह रिएक्शन इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अनुष्का शर्मा विराट के हर मैच में उन्हें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं। इस बार भी अनुष्का विराट को सपोर्ट करते नजर आईँ। क्रिकेटर के 50वां शतक (Virat Kohli 50th ODI Century) जमाने पर अनुष्का ने उन्हें फ्लाइंग किस देकर प्यार लुटाया। बदले में विराट ने भी मैदान से पत्नी अनुष्का को फ्लाइंग किस दिया। विराट और अनुष्का का यह वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल बुधवार (15 नवंबर) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक जमाकर धमाल कर दिया। क्रिकेटर ने 113 गेंदों पर 117 रनों की आतिशी पारी खेली और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया। अभी तक सबसे ज्यादा वनडे शतकों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। अब विराट इसमें सबसे आगे हैं। इसी के साथ विराट अपने वनडे करियर का 50वां शतक जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने।
यह भी पढ़ें: World cup:सेमीफाइनल मैच में विराट का 50वां शतक, न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य
बता दें कि इस मैच के दौरान स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहे। विराट ने अपना 50वां शतक लगाने के बाद दोनों हाथों को झुकाकर सचिन को नमन किया।
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…