Virat Kohli 10,000 ODI Runs: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे कम पारियों में बनाए गए 10 हजार रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे किए.
विशाखापट्टनम. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे कम पारियों में बनाए गए 10 हजार रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ये उपलब्धि हासिल की. सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में वनडे में 10 हजार रन पूरे किए थे वहीं टीम भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 205 वनडे पारियों में ये करिश्मा कर दिखाया. विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने सबसे कम एकदिवसीय पारियों में 10 हजार रन बनाए हैं.
विराट कोहली इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर 18426 रन बनाए हैं. वहीं सौरव गांगुली ने भारत की तरफ से वनडे में 11,363 रन बनाए हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं. द वाल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ वनडे मैचों में 10,889 रन बनाए हैं वह तीसरे स्थान पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की तरफ से वनडे क्रिकेट में 10,143 रन बनाए हैं और वह चौथी पायदान पर हैं. विशाखापट्टनम वनडे मैच खेले जाने तक विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 10,054 रन बना लिए हैं.
https://youtu.be/BMgdJRxrLy8
The fastest to 10,000 ODI runs – take a look at some of the numbers behind @imvKohli's remarkable record in ODIs!
➡️ https://t.co/FWyJesWsic pic.twitter.com/rIIlE1Mx4L
— ICC (@ICC) October 24, 2018
विश्व क्रिकेट में 13 ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर में 10 हजार या 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर, कुमार सांगकारा , रिकी पॉन्टिंग, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, इंजमाम उल हक, जैकस कैलिस, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली इस फेहरिस्त में शामिल हैं.
https://youtu.be/2EGKtbklGOo