Advertisement

Virat Kohli: 11,000 हजारी क्लब में शामिल हुए विराट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे नाबाद 49 रन

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में कमाल की 49 रनों की आतिशी पारी खेली। इसके साथ ही वो भारत की तरफ से टी-20 मुकाबले में 11,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने टी-20 में बनाए कुल […]

Advertisement
Virat Kohli: 11,000 हजारी क्लब में शामिल हुए विराट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे नाबाद 49 रन
  • October 3, 2022 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में कमाल की 49 रनों की आतिशी पारी खेली। इसके साथ ही वो भारत की तरफ से टी-20 मुकाबले में 11,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट ने टी-20 में बनाए कुल 11,030 रन

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट के टी-20 प्रारूप में 11,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 16 रन बनाते ही किंग कोहली ने ये करिश्मा कर दिखाया। 49 रनों की आतिशी पारी खेलने के साथ विराट कोहली के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 11,030 रन हो गए हैं। खिलाड़ियों के इस खास क्लब में भारत का कोई भी बल्लेबाज शामिल नहीं है।

अर्धशतक से चूकें विराट कोहली

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली उतरे। वो रोहित के आउट होने के बाद से ही टिके हुए थे। बता दें कि कोहली मात्र 1 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और 28 गेंदों पर 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कोहली मैच में नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला। टीम ने कोहली की धाकड़ बल्लेबाजी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

क्रिस गेल ने बनाए सबसे ज्यादा टी-20 रन

गौरतलब है कि पूरी दुनिया में अब तक कुल चार बल्लेबाजों ने टी-20 मैचों में 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट इस सूची में चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं। बल्लेबाजों की इस खास सूची में पहले नंबर पर क्रिस गेल काबिज हैं जिन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 14,562 रन बनाए हैं।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका को 16 रनों से भारत ने दी मात, टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के काम नहीं आया डेविड मिलर का शतक, भारत के खिलाफ बनाए थे नाबाद 106 रन

Advertisement