September 17, 2024
  • होम
  • विराट ने किया गलत…, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कोहली की कप्तानी पर किया बड़ा खुलासा!

विराट ने किया गलत…, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कोहली की कप्तानी पर किया बड़ा खुलासा!

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 26, 2024, 11:08 am IST

नई दिल्ली: आंकड़ों के आधार पर विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे है. अब टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच रहे संजय बांगड़ ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि विराट को कप्तानी जारी रखनी चाहिए थी. याद दिला दें कि विराट ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. उनके रहते भारत ने अब तक सबसे ज्यादा यानी 40 टेस्ट मैच जीते थे.

संजय बांगड़ ने कहा-

संजय बांगड़ ने कहा, “मैं निजी तौर पर सोचता हूं कि विराट कोहली को कम से कम लंबे समय तक टेस्ट टीम की कप्तानी करनी चाहिए थी. उन्होंने 65 से ज्यादा टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, मेरा मानना ​​है कि उन्हें यह भूमिका अच्छे से निभानी चाहिए थी.” “आगे भी जारी रख सकते थे.” विराट कोहली की मानसिकता टीम को विदेश में ज्यादा से ज्यादा जीत दिलाने की थी क्योंकि उस समय घरेलू मैदानों पर भारत का दबदबा पहले से ही था. पूर्व बल्लेबाजी कोच ने कहा कि भारतीय टीम को भरोसा था कि वह घरेलू मैदान पर होने वाले मैचों में 75% से अधिक मौकों पर जीत हासिल करेगी. इसी वजह से कोहली चाहते थे कि भारत विदेशी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करे.

विराट का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपने करियर में 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से 40 मौकों पर टीम को जीत मिली। विराट न सिर्फ भारत को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले खिलाड़ी हैं बल्कि उनका जीत प्रतिशत एमएस धोनी और सौरव गांगुली से भी काफी बेहतर है। कोहली ने पहली बार 2014/2015 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभाली थी. इसके बाद बतौर कप्तान उन्होंने भारत के लिए 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं.

Also read…

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!

दिल्ली में कृष्ण जन्माष्टमी पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, बाहर निकलने से पहले पढ़ें ये गाइडलाइंस

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन