नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इस पारी की बदौलत उन्होंने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली है। इस पारी के साथ ही उऩ्होंने भारतीय सरजमीं पर 4000 रन पूरे कर लिए हैं। बता दें कि विराट कोहली भारतीय सरजमीं पर 4000 रन पूरे करने वाले भारत के कुल पाचंवे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये उपलब्धि सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं।
बता दें कि सीरीज का शुरुआती तीन मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें भारत 2 मैच जीत कर 2-1 की बढ़त बनाए हुआ है। अब श्रृंखला का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम अपने पहले बल्लेबाजी पारी में 289 रनों से आगे खेलना शुरु करेगी।
गौरतलब है कि मैच के दूसरे दिन भारतीय ऑफ स्पीनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को मैच में वापसी कराई और 6 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इनके अलावा जडेजा और अक्षर को 1-1 सफलता प्राप्त हुई, जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 480 रन के जवाब में भारतीय टीम तीन विकेट खोकर 289 रन बना चुकी है। टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…