Virat Kohli: चौथे टेस्ट में विराट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इस पारी की बदौलत उन्होंने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत में 4000 रन बनाने वाले […]

Advertisement
Virat Kohli: चौथे टेस्ट में विराट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय खिलाड़ी

SAURABH CHATURVEDI

  • March 12, 2023 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इस पारी की बदौलत उन्होंने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

भारत में 4000 रन बनाने वाले पाचंवे बल्लेबाज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली है। इस पारी के साथ ही उऩ्होंने भारतीय सरजमीं पर 4000 रन पूरे कर लिए हैं। बता दें कि विराट कोहली भारतीय सरजमीं पर 4000 रन पूरे करने वाले भारत के कुल पाचंवे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये उपलब्धि सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं।

सीरीज में 2-1 से आगे है भारतीय टीम

बता दें कि सीरीज का शुरुआती तीन मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें भारत 2 मैच जीत कर 2-1 की बढ़त बनाए हुआ है। अब श्रृंखला का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम अपने पहले बल्लेबाजी पारी में 289 रनों से आगे खेलना शुरु करेगी।

अश्विन के 6 विकेट के बाद गिल ने जड़ा शतक

गौरतलब है कि मैच के दूसरे दिन भारतीय ऑफ स्पीनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को मैच में वापसी कराई और 6 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इनके अलावा जडेजा और अक्षर को 1-1 सफलता प्राप्त हुई, जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 480 रन के जवाब में भारतीय टीम तीन विकेट खोकर 289 रन बना चुकी है। टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

Advertisement