IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में विराट ने रचा इतिहास, करियर 75वां शतक जड़ा

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडिय में खेला जा रहा है। इस मैच के पहली पारी में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 75वां शतक जड़ा है। विराट के शतक से भारत की स्थिति मजबूत कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ […]

Advertisement
IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में विराट ने रचा इतिहास, करियर 75वां शतक जड़ा

SAURABH CHATURVEDI

  • March 12, 2023 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडिय में खेला जा रहा है। इस मैच के पहली पारी में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 75वां शतक जड़ा है।

विराट के शतक से भारत की स्थिति मजबूत

कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 480 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की पहली बल्लेबाजी पारी में विराट कोहली अपने करियर का 75वां शतक जड़ दिया है। खबर लिखे जाने तक विराट ने 249 गेंदों पर 102 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। ऐसे में कोहली की शतक से इस मैच में भारतीय टीम की स्थिति मजबूत हुई है।

रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए 6 विकेट

गौरतलब है कि मैच के दूसरे दिन भारतीय ऑफ स्पीनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को मैच में वापसी कराई और 6 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इनके अलावा जडेजा और अक्षर को 1-1 सफलता प्राप्त हुई, जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए।

शुभमन गिल ने खेली शतकीय पारी

ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 480 रन के जवाब में भारतीय टीम तीन विकेट खोकर 289 रन बना चुकी थी। टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में क्रीज पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा डटे हुए थे। अब कोहली ने शतक जड़कर टीम इंडिया को और भी मजबूत कर दिया है।

IND vs AUS: 289 रनों से आगे खेलने उतरेगी भारतीय टीम, कोहली से सबको उम्मीदें

Virat Kohli: चौथे टेस्ट में विराट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय खिलाड़ी

Advertisement