September 8, 2024
  • होम
  • टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच सकते हैं विराट, बस इतने रन बनाते ही नाम कर लेंगे ये रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच सकते हैं विराट, बस इतने रन बनाते ही नाम कर लेंगे ये रिकॉर्ड

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : May 31, 2024, 7:54 am IST

Virat Kohli Record: विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई टीमों के खिलाफ सेंचुरी जड़ी है। कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक खास आयाम को छू सकते हैं। कोहली के पास 27 हजार रन बनाने का अवसर है। इसके लिए उन्हें बस 267 रनों की दरकरार और है। कोहली वनडे, टेस्ट और टी20 हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।

विराट अपने नाम कर लेंगे ये रिकॉर्ड

विराट ने अभी तक 522 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 26733 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान कुल 80 सेंचुरी जड़ी है। उनका बेस्ट स्कोर नॉट आउट 254 रन रहा है। कोहली 139 हाफ-सेंचुरी लगा चुके हैं। विराट टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान 27 हजार रन के रिकॉर्ड को छू सकते हैं। अगर वे ऐसा करते हैं तो वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे शीर्ष पर हैं।

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर है। सचिन ने 664 मुकाबलों में 34357 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 100 सेंचुरी लगाई है। इस सूची में कुमार संगकारा दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 28016 रन बनाए हैं। रिकी पोंटिंग तीसरे पायादन पर हैं। पोंटिंग ने 27483 रन बनाए हैं। उन्होंने 71 शतक लगाए हैं। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है जो कि ओवर ऑल लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।

यह भी पढ़े-

कारगिल युद्ध के 25 साल बाद नवाज शरीफ ने मानी अपनी गलती, कहा – भारत के साथ हुए समझौते को पाकिस्तान ने…

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन