Advertisement
  • होम
  • खेल
  • धोनी के गाली वाले वीडियो पर अब बने मीम, सोशल मीडिया पर लोगों ने एेसे लिए मजे

धोनी के गाली वाले वीडियो पर अब बने मीम, सोशल मीडिया पर लोगों ने एेसे लिए मजे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में धोनी द्वारा आपा खोने के बाद उसका वीडियो और मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. लोग मजेदार कैप्शन लिखकर जमकर चटखारे ले रहे हैं. कोई इसे भारतीय मध्यम वर्ग और वित्त मंत्री अरूण जेटली से जोड़ रहा है तो कोई इसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी और उनके फोटोग्राफर से जोड़कर मजे ले रहा है.

Advertisement
  • February 22, 2018 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सेंचुरियनः वैसे तो पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान के अंदर और बाहर उनके सौम्य और शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है, लेकिन बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में धोनी कुछ अलग रंग में नजर आए. कैप्टन कूल के नाम से जाने जाने वाले धोनी भारतीय पारी के अंतिम ओवर में पांडेय की एक छोटी सी चूक पर अपना आपा खो बैठे और अपने पार्टनर मनीष पांडेय को गाली दे दिया. यह गाली स्टंप पर लगे माइक में कैद हो गया और जल्द ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अब इसके मीम्स भी बनने लगे हैं. कोई इसे भारतीय मध्यम वर्ग और वित्त मंत्री अरूण जेटली से जोड़ रहा है तो कोई इसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी और उनके फोटोग्राफर से जोड़कर मजे ले रहा है. कोई कह रहा है कि एक दोस्त दूसरे दोस्त को ऐसे ही गाली देता है जब वह एक्जाम हाल में उसको छोड़कर किसी लड़की की मदद कर रहा होता है. वहीं एक यूजर लिखता है कि एक गर्लफ्रेंड अपने ब्वायफ्रेंड को ऐसे ही गाली देती है जब वह उसके सामने किसी और लड़की या प्रिया प्रकाश के वीडियो को देखता है. कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स-

आपको बता दें कि इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए, जिसमें धोनी और पांडेय की अहम भूमिका रही. मनीष पांडेय ने 48 गेंद में 79 रनों की नबाद पारी खेली, इसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. जबकि धोनी ने 28 गेंद में 52 रन बनाए,जिसमें 3 शानदार छक्के देखने को मिले. इसके अलावा धोनी ने 6 चौके भी जड़े. इन दोनों ने नाबाद 98 रन की साझेदारी निभाई. हालांकि इनकी यह पारी भी भारत के काम नहीं आ सकी और भारत यह मैच 6 विकेट से हार गया. अफ्रीका की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासेन और कप्तान डुमिनी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल अपने टीम को आसानी से जीत दिला दी.

https://twitter.com/itsdhruvism/status/966389372915417094?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fnews%2Fbuzz%2Fdhoni-abusing-manish-pandey-during-t20-match-is-now-an-internet-meme-1669087.html

 

Tags

Advertisement