वायरल वीडियो दुबई स्टार्स बनाम शारजाह वॉरियर्स के बीच मैच का है. पहले खेलते हुए दुबई ने 136 रन बनाए. जवाब में शारजाह की टीम 46 रनों पर ही अॉल आउट हो गई.
संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए अजमन अॉल स्टार लीग टी20 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ज्यादातर खिलाड़ी या तो रन आउट हुए या स्टंप आउट. बल्लेबाजों की ओर से इस तरह का संदिग्ध प्रदर्शन देख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने लीग को रोककर जांच शुरू कर दी है. आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने बल्लेबाजों के आउट होने का वीडियो वायरल होने के बाद जांच करने का फैसला किया है. इस टी20 लीग को यूएई क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दी है. अजमन ओवल स्टेडियम में खेली गई इस लीग को शुरू होने के दो ही दिन बाद बंद कर दिया गया.
दरअसल जो विवादित वीडियो वायरल हो रहा है वह दुबई स्टार्स बनाम शारजाह वॉरियर्स के बीच मैच का है. पहले खेलते हुए दुबई स्टार्स ने 136 रन बनाए, जिसके जवाब में शारजाह वॉरियर्स की पूरी टीम 46 रनों पर ही अॉल आउट हो गई. सबसे हैरानी की बात है कि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी या तो रन आउट हुए या स्टंप आउट. खिलाड़ी जिस तरह आउट हुए, उससे एेसा लग रहा है कि वह जानबूझकर अपना विकेट गंवा रहे हैं। इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट के अध्यक्ष एलेक्स मार्शल ने बुधवार को पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जाएगी. मार्शल ने कहा, आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट अजमन अॉल स्टार्स लीग की जांच कर रही है.
देखें वीडियो :
https://twitter.com/TheCricketPaper/status/958409362804019200
https://www.youtube.com/watch?v=5VgrefZtRYk