Vinod Rai on Pakistan: सीओए प्रमुख विनोर राय ने कहा है कि 27 फरवरी को दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक में वह पाकिस्तान के खिलाफ रंगभेद का मामला उठाएंगे. हाल ही में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एडिल फेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी की थी.
नई दिल्ली. क्रिकेट प्रशासकीय समित के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उठाए गए रंगभेद के मामले को सदस्य देशों के साथ मिलकर आईसीसी के सामने उठाएंगे. इस मामले पर वह सदस्य देशों का समर्थन चाहते हैं. रंगभेद का मामला 27 फरवरी को आईसीसी के बैठक में उठाया जा सकता है. भारत इसी दिन आईसीसी के साथ दुबई में होने वाली बैठक में ये भी सुनिश्चित करेगा कि उसे 2019 क्रिकेट विश्व के साथ पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है या नहीं. हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई क्रिकेट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एडिल फेहलुकवायो पर रंगभेद की टिप्पणी की थी. सीओए प्रमुख विनोद राय का मानना है कि वह क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों का समर्थन हासिल कर पाकिस्तान को अगल-थलग करेंगे.
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में 40 सीआरपीेएफ जवानों की जान चली गई थी. उसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में काफी तनाव आ गया है. क्रिकेट प्रशासकीय समिति के प्रमुख विनोद राय का कहना है कि पाकिस्तान को अलग थलग कर देना चाहिए क्योंकि वह आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है. जैसे रंगभेद की नीति के खिलाफ साउथ अफ्रीका को पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग थलग किया गया था. उधर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी को पहले ही चिठ्ठी लिख चुका है कि ऐसे देशों को अलग थगल कर देना चाहिए जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं.
Committee of Administrators (CoA) chief Vinod Rai: Want to make Pakistan the apartheid of international cricket and will seek all member nations support to make sure it happens. This matter will officially be tabled in the ICC chief executives meet too. (File pic) pic.twitter.com/saveZZpbmW
— ANI (@ANI) February 24, 2019
पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने ली थी. इसके बावजूद पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने आतंकी संगठन के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की. इस हमले के बाद भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 2019 क्रिकेट विश्व कप में 16 जून को मैच नहीं खेलना चाहिए.
Cricket Stories: एडमंड बार्टन ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री जो क्रिकेट अंपायर भी थे