Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अवॉर्ड फंक्शन में मिले सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली, फिर जो हुआ आप खुद देख लीजिए

अवॉर्ड फंक्शन में मिले सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली, फिर जो हुआ आप खुद देख लीजिए

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मेडल विनोद कांबली को जैसे ही पहनाया, इसके तुरंत बाद विनोद कांबली ने झुककर भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पैर छू लिए.

Advertisement
सचिन-कांबली(फोटो साभार सचिन तेंदुलकर ट्विटर)
  • March 22, 2018 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनके बचपन के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के बीच रिश्ते तो पहले ही सुधर चुके हैं, लेकिन मुंबई टी-20 लीग के दौरान एक ऐसा खास दृश्य देखने को मिला, जिसे देख सभी की आंखें नम हो गईं. दरअसल, मुंबई टी-20 लीग के फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में विनोद कांबली रनर-अप टीम का मेडल लेने मंच पर पहुंचे थे. उस वक्त मंच पर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर मौजूद थे. जैसे ही सचिन तेंदुलकर ने मेडल कांबली को पहनाया, इसके तुरंत बाद विनोद कांबली ने झुककर भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पैर छू लिए. इसके बाद क्या था सचिन ये देखकर मुस्कुराए और उन्होंने विनोद कांबली को दोनों हाथों से उठाकर गले ले लगा लिया. बता दें कि विनोद कांबली मुंबई टी-20 लीग में शिवाजी पार्क लायंस टीम के मेंटर हैं.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली बचपन के दोस्त हैं. लेकिन एक शो के दौरान विनोद कांबली ने अपने दोस्त सचिन को लेकर काफी कड़वाहट भरा बयान दिया था. दरअसल कांबली ने 2009 में एक टीवी शो के दौरान ये कह दिया था कि सचिन तेंदुलकर ने उन्हें क्रिकेट में वापसी के लिए कोई मदद नहीं की थी. वहीं रिटारयमेंट के दौरान स्पीच में सचिन ने लगभग सभी का नाम लिया था, लेकिन अपने बचपन के दोस्त कांबली का नहीं. आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के बीच दोस्ती के रिश्ते अब पहले जैसे हो चुके हैं. अब दोनों दोस्तों के बीच काफी बातचीत भी होती है.

VIDEO: केन विलियमसन ने हवा में उड़कर लपका स्टुअर्ट ब्रॉड का कैच, देखकर लोग रह गए भौचक्के

IPL 2018: जान लें कब और कहां खेले जाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले, ऐसा है मैच शेड्यूल

Tags

Advertisement