Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विनोद कांबली जन्मदिनः वो खिलाड़ी जिसने सफलता के नशे में खुद को बर्बाद कर लिया

विनोद कांबली जन्मदिनः वो खिलाड़ी जिसने सफलता के नशे में खुद को बर्बाद कर लिया

आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली का जन्मदिन है. 18 जनवरी, 1972 को महाराष्ट्र के मुंबई में विनोद कांबली का जन्म हुआ था. विनोद कांबली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त हैं. हालांकि अब उनकी दोस्ती में दरार पड़ चुकी है. किसी समय में क्रिकेट की दुनिया में इस उभरते खिलाड़ी को देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों ने भारत का सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज करार दिया था, मगर सफलता का नशा उन्हें ले डूबा. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो विनोद कांबली स्टारडम संभाल नहीं पाए. क्रिकेट, राजनीति और फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमा चुके विनोद कांबली की पर्सनल लाइफ भी बेहद रोमांचक रही है. तो आइए अब आपको बताते हैं विनोद कांबली के बारे में.

Advertisement
Vinod Kambli
  • January 18, 2018 12:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली का आज जन्मदिन है. विनोद कांबली का पूरा नाम विनोद गणपत कांबली है. कांबली का जन्म 18 जनवरी, 1972 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. विनोद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने कुछ समय के लिए एक साथ क्रिकेट भी खेला था. बहुत कम उम्र में उन्होंने क्रिकेट से मजबूरन संन्यास ले लिया था. विनोद कांबली ने टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं बल्कि वन डे क्रिकेट में भी बेहतर प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपना लोहा मनवाया था. उस समय देश ही नहीं बल्कि दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों ने विनोद कांबली को भारत का सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज करार दिया था. वर्तमान में वह टीवी चैनलों पर विशेषज्ञ की भूमिका में दिखाई देते हैं.

रणजी क्रिकेट से अपने करियर की शुरूआत करने वाले विनोद कांबली को करीब तीन साल बाद टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था. शुरूआती 7 टेस्ट मैचों में उन्होंने 4 शतक जड़े थे, दरअसल यह दोहरे शतक थे. जिसके बाद उन्हें एक नई पहचान मिली. विनोद कांबली भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वालै बैट्समैन हैं. बेहद कम समय में क्रिकेट के हीरो बन चुके विनोद कांबली स्टारडम संभाल नहीं पाए.

ऐसा माना जाता है कि कांबली के टीम इंडिया से बाहर होने के पीछे उनकी परफॉर्मेंस नहीं बल्कि उनका खराब एटीट्यूड था. 23 साल की उम्र में महज 17 टेस्ट खेलने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. विनोद कांबली पर शराब के नशे में धुत होकर बहस करने और बैट पर जरूरत से ज्यादा रबर ग्रिप चढ़ाने के भी आरोप लगे.

क्रिकेट, राजनीति और फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमा चुके विनोद कांबली की पर्सनल लाइफ भी बेहद रोमांचक रही है. कांबली ने साल 1998 में नोएला लुईस से पहली शादी की थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और उनका तलाक हो गया.

जिसके बाद कांबली ने मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी की. एंड्रिया से वह दो बार शादी कर चुके हैं. दरअसल कांबली और एंड्रिया ने साल 2006 में कोर्ट मैरिज की थी. उन्होंने मई 2014 में एंड्रिया से दोबारा शादी रचाई.

इस बार उन्होंने पारंपरिक तरीके से बांद्रा के सेंट पीटर्स चर्च में कैथोलिक रीति-रिवाज से शादी की. इस शादी में उनका बेटा जीसस क्रिस्टियानो कांबली भी शामिल हुआ था. कांबली और उनकी पत्नी पर नौकरानी के साथ मारपीट के आरोप भी लग चुके हैं.

कांबली की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. स्टारडम की चकाचौंध में अंधा होकर यह पूर्व क्रिकेटर अपनी राह ही भटक गया. क्रिकेट से ग्लैमर की तरफ कांबली ने ऐसा कट मारा कि वो दोनों ही फील्ड से हमेशा के लिए आउट हो गए.

सचिन तेंदुलकर को लेकर विनोद कांबली का ट्वीट, कहा- I Love You

 

 

https://youtu.be/GXz3Lias6lE

Tags

Advertisement