नई दिल्ली। भारत की धाकड़ खिलाड़ी विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन किया है। 50 किग्रा. वर्ग में विनेश ने क्यूबा की पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद से विनेश से गोल्ड की आस बढ़ गई है। आज विनेश का गोल्ड मेडल मुकाबला है और पूरे भारत की नजर उनपर टिकी हुईं हैं। इन सबके बीच विनेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां से बात कर रही हैं। विनेश की बातों से साफ़ लग रहा है कि इस बार वो गोल्ड से कम में नहीं मानने वाली हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विनेश अपने परिवार से वीडियो कालिंग पर बात कर रही हैं। उन्होंने इस दौरान अपनी मां को प्रणाम किया और कहा कि गोल्ड लाना है। विनेश बार-बार रिपीट कर रही हैं कि उनको गोल्ड लेकर आना ही हैं। विनेश का यह जज्बा देखकर साफ़ लग रहा है कि फाइनल में भी वो सामने वाले खिलाड़ी को छोड़ने के मूड में नहीं हैं।
इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि एक औरत बेटी के जन्म पर खुश होती है लेकिन उससे भी ज्यादा तब खुश होती है जब सभी उसकी तारीफ करते हैं। एक यूजर ने वीडियो को क्यूटेस्ट बताया है। बता दें कि अगर विनेश ओलंपिक में गोल्ड जीतती हैं तो वो भारत की पहली महिला खिलाड़ी होंगी जो सोना लेकर आएंगी।
आज 4 गोल्ड पर भारत की नजर, इन खेलों में दम दिखाएंगे भारतीय खिलाड़ी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…