नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट की अर्जी पर सुनवाई पूरी हो गई है. ओवरवेट के कारण अयोग्य करार दी गईं विनेश को लेकर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) जल्द ही अपना फैसला सुनाने वाला है. बता दें कि भारत की तरफ से केस की पैरवी वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने की है. नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें मेडल केस में विनेश का पक्ष रखने के लिए नियुक्त किया है.
बता दें कि हरीश साल्वे ने महज 1 रुपये में ही पड़ोसी पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया था. हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट का केस लड़ने पर हामी भर दी है. अब खेल पंचाट न्यायालय में विनेश की तरफ से लड़ते दिखाई देंगे. भारतीय दल सुनवाई के लिए किसी नामी और बड़े वकील को ढूंढ रहा था. इसके लिए उन्होंने CAS से अतिरिक्त समय की भी मांग की थी. हरीश साल्वे इंटरनेशनल कोर्ट में भारत की तरफ से कुलभूषण जाधव का केस लड़ चुके हैं. लाखों रुपये फीस लेने वाले हरीश साल्वे ने कुलभूषण जाधव के केस में सिर्फ 1 रुपये फीस ली थी. अपनी दलीलों से उन्होंने इंटरनेशन कोर्ट में पाकिस्तान को पानी पिला दिया था.
गोल्ड जीतने के इरादे से अखाड़े में उतरी विनेश टूट गईं हैं. उन्होंने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. विनेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई. माफ़ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं. इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी.
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…