Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Vinesh Phogat Returns Award: विनेश फोगाट ने लिया अपना अवॉर्ड लौटाने का फैसला, WFI सस्पेंड होने के बाद भी पहलवानों का विरोध जारी

Vinesh Phogat Returns Award: विनेश फोगाट ने लिया अपना अवॉर्ड लौटाने का फैसला, WFI सस्पेंड होने के बाद भी पहलवानों का विरोध जारी

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध जारी है. डब्ल्यूएफआई के सस्पेंड होने के बाद अब विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Returns Award) ने अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड वापस करने का ऐलान किया है. इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी को एक […]

Advertisement
Vinesh Phogat Returns Award: विनेश फोगाट ने लिया अपना अवॉर्ड लौटाने का फैसला, WFI सस्पेंड होने के बाद भी पहलवानों का विरोध जारी
  • December 26, 2023 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध जारी है. डब्ल्यूएफआई के सस्पेंड होने के बाद अब विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Returns Award) ने अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड वापस करने का ऐलान किया है. इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी को एक चिट्ठी भी लिखी है. फोगाट ने इस चिट्ठी में लिखा है कि मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड लौटा रही हूं.

क्या लिखा फोगाट ने?

महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Returns Award) ने पीएम को पत्र में लिखा है कि साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है. उन्होंने लिखा है कि भारत के लिए ओलंपिक पदक मेडल जीतने वाले खिलाड़ी यह सब करने के लिए क्यों मजबूर हैं, आपको भी पता होगा. फोगाट ने सरकार से सवाल किया कि क्या हम महिला खिलाड़ी सरकार के विज्ञापनों पर छपने के लिए ही बनी हैं. आगे उन्होंने लिखा कि मेरा ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना धुंधला पड़ता जा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी से गुजारिश की कि वो समय निकालकर बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा मीडिया में दिए जा रहे बयानों को सुनें.

इन खिलाड़ियों ने लौटाया अवार्ड

इसके पहले 22 दिसंबर को पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia Returns Padma Award) ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया. उन्होंने पीएम के आवास के बाहर फुटपाथ पर अपना पद्मश्री पुरस्कार रख दिया. बजरंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसका ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा. इसके पहले महिला पहलवान साक्षी मलिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. इनके साथ ही हाल ही में गूंगा पहलवान कहे जाने वाले वीरेंद्र सिंह (Virender Singh Returns Padma Award) ने भी अपना पदमश्री वापस लौटाने का फैसला लिया था.

यह भी पढ़ें: Nitish kumar: उपेंद्र कुशवाहा के बयान से बिहार में सियासी उबाल, क्या नीतीश आएंगे एनडीए के पाले में ?

Advertisement