सिल्वर की आस और चेहरे पर मायूसी, पेरिस ओलंपिक से कुछ यूं विदा हुई विनेश फोगाट

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में 100ग्राम वजन की वजह से अयोग्य करार दी गई विनेश फोगाट भारत के लिए रवाना हो गई हैं। विनेश ने अयोग्यता के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की है, जिसपर आज फैसला आएगा। हालांकि फैसले से पहले ही विनेश ने पेरिस छोड़ दिया है। मन में अभी भी पदक की आस लिए फैसले के इंतजार में वह भारी मन से स्वदेश लौट चुकी हैं।

अमन सेहरावत संग लौट रहीं वतन

बता दें कि पिछले मंगलवार को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में विनेश को अधिक वजन अधिक होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस कारण वह फाइनल नहीं खेल पाईं थीं। इसके बाद उन्होंने फैसले के खिलाफ अपील की थी। विनेश आज सुबह 10:30 बजे तक इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी। उनके साथ ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत भी हैं। विनेश का स्वागत चैंपियन की तरह किया जाएगा।

#WATCH | France: Indian wrestler Vinesh Phogat leaves from Olympic Games village in Paris. #ParisOlympics2024 concluded yesterday on August 11. pic.twitter.com/HhowENqjLO

— ANI (@ANI) August 12, 2024

ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 6 मेडल मिले। पहला ब्रॉन्ज मेडल मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता। इसके बाद उन्होंने फिर से सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। स्वप्निल कुसाले ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज जीता। नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूक गए और उन्होंने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता। वहीं पहलवान अमन सहरावत ने पुरुष रेसलिंग के 57 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज जीतकर देश को छठा मेडल दिलाया।

Tags

paris olympicsilver medalsports newsvinesh phogat
विज्ञापन