नई दिल्ली : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस से आज देश वापस आ चुकी हैं. अब उन्होंने गोल्ड मेडल को लेकर अपनी बात कही है. विनेश ने कहा कि मुझे जो प्यार और इज्जत मिला है. वह 1000 गोल्ड मेडल से अधिक है.दिल्ली पहुंचने पर विनेश का जोरदार स्वागत किया गया. फैंस के अलावा उनके तमाम साथी पहलवान भी उनके स्वागत में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे.
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को 100 ग्राम अधिक वजन के चलते आयोग्य धोषित कर दिया गया था. उसके बाद विनेश ने सिल्वर मेडल की मांग करते हुए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी,लेकिन उनकी इस अपील को CAS ने खारिज कर दिया था.
अब भारत आने के बाद पहली बार विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल को लेकर अपनी बात कही विनेश ने कहा भले ही मुझे गोल्ड मेडल नहीं मिला .लेकिन लोगों ने यहां पर दे दिया है जो प्यार और इज्जत मुझे मिली है, वह 1000 गोल्ड मेडल से कही ज्यादा है
बता दें कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में अपील दायर करने के बाद विनेश का केस भारत के सबसे बड़े हरीश साल्वे ने लड़ा था. भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से हरीश साल्वे को विनेश के केस के लिए नियुक्त किया गया था,लेकिन विनेश को निराश हाथ लगी थी.
ये भी पढ़े :दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही फूट-फूटकर रोने लगीं विनेश, मुँह से नहीं निकल रही थी आवाज
जानकारी के मुताबिक जम्मू- कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना पर गाज गिरना तय है।…
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…