विनेश ने कुश्ती में रचा इतिहास…पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

विनेश ने कुश्ती में रचा इतिहास...पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ Vinesh created history in wrestling...PM Modi praised her fiercely

Advertisement
विनेश ने कुश्ती में रचा इतिहास…पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

Aprajita Anand

  • August 16, 2024 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले 117 भारतीय एथलीटों की टीम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने महिला पहलवान विनेश फोगाट की भी तारीफ की, जिन्हें गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. विनेश के साथ हुई इस घटना के बाद तमाम भारतीय फैंस ने नाराजगी जाहिर की. विनेश ने इस मामले में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में भी याचिका दायर की थी, जिस पर 14 अगस्त को उनकी अपील खारिज कर दी गई थी.

विनेश ने रचा इतिहास

पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से बात की और उनकी जमकर तारीफ भी की. इस दौरान पीएम मोदी ने विनेश फोगाट का भी जिक्र किया और उनकी तारीफ करते हुए कहा- विनेश कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं, जो हमारे लिए गर्व की बात है. इससे पहले जब विनेश को गोल्ड मेडल से ठीक पहले अयोग्य करार दिया गया था तो पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा था कि विनेश आप पूरे देश का गौरव हैं और सभी के लिए प्रेरणा हैं. आपमें ऐसी चुनौतियों से पार पाने की क्षमता है.

संन्यास की घोषणा

पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम फ्री-स्टाइल वर्ग के स्वर्ण पदक मैच से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया. विनेश ने अपने करियर के दौरान एशियाई खेलों के साथ-साथ राष्ट्रमंडल खेलों में भी भारत के लिए कुश्ती में कई पदक जीते हैं.

Also read….

जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले 200 अफसरों का ट्रांसफर

गूगल को ‘वर्क फ्रॉम होम’ करना पड़ा भारी, पूर्व CEO ने बताई वजह

 

Advertisement