हैदराबाद. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारत 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. भारत की तरफ से पहले ओडीआई में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में भारतीय खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन किया. मैच के दौरान भारतीय फील्डर विजय शंकर ने एक हैरतअंगेज कैच लपका.
टीम इंडिया की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई पारी का 24वां ओवर चाइनमैन कुलदीप यादव फेंक रहे थे. उस समय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा स्ट्राइक पर. उस्मान ख्वाजा अर्धशतक पूरा कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहे थे.
कुलदीप यादन ने 24वें ओवर की पांचवीं गेंद उस्मान ख्वाजा को डाली. ख्वाजा ने कुलदीप की उस गेंद डीप मिड ऑन की दिशा में हवा में खेला. गेंद बाउंड्री लाइन पर करने बजाए हवा में झूल गई. उस समय बाउंड्री लाइन पर विजय शंकर मैजूद थे.
विजय शंकर ने गेंद को जैसे ही हवा में देखा वह उसकी ओर दौड़ते हुए गए. इस दौरान विजय शंकर ने अपना बैलेंस नहीं खोया और शानदार कैच लपककर उस्मान ख्वाजा की पारी का अंत किया. विजय शंकर द्वारा पकड़े गए इस कैच की कई फील्डर्स ने जमकर तारीफ की.
उस्सान ख्वाजा पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उस्मान ख्वाजा ने 76 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के के जरिए 50 रन बनाए. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रनों की पारी खेली.
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 236 रन बनाए. भारत ने 4 विकेट खोकर 237 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से केदार जाधव ने 81 और महेंद्र सिंह धोनी ने 59 रनों की पारी खेली.
India vs Australia 1st ODI: रोहित शर्मा के स्कूप शॉट की विराट कोहली ने की जमकर तारीफ, देखिए वीडियो
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…