नई दिल्ली: बीते दिन यानी 8 जून को भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप गए मैच को देखने के लिए लंदन के ओवल ग्राउंड में विजय माल्या भी पुहंचे. इस दौरान उनको काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. मैच के खत्म होने के बाद जैसे ही विजय माल्या बाहर निकले तो लोगों ने चोर -चोर के नारे लगाना शुरु कर दिए. यही नही कुछ लोगों ने उनको गंदी -गंदी गालियां भी दी. ये. वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार देखा जा रहा है. इस दौरान उनके साथ भाई सिद्धार्थ माल्या और मां ललिता भी थी. भीड़ माल्या से बैंके के बकाया रुपये वापस करने के भी नारे लगाए.
विजय माल्या मीडिया से भी नहीं बच पाए. उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैं यहां सिर्फ मैच देखने आया हूं और मेरी मां को कोई नुकसान ना पहुंचा जाए. वही बैंकों के पैसे वापस लौटाने पर उन्होंने कहा कि उनका केस कोर्ट में चल रहा है कि और उसकी अगली सुनवाई अगले महीने जुलाई में होगी. आपको बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब विजय कोई मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं. इससे पहले भी पिछले साल सितंबर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेल गए मैच को देखने लिए पहुंचे थे. इस दौरान भी कई दर्शकों ने उन्हें चोर-चोर कहकर पुकारा था. इसके अलावा साल 2017 में भी चैम्पियंस ट्रॉफी खेली गई थी तो उस वक्त भी वह मैच देखने के लिए स्टेडियम पुहंचे थे. इस दौरान भी उनके खिलाफ जमकर नारे बाजी हुई थी.
विजय माल्या पर भारतीय बैंकों का हजारों करोड़ बकाया है, भारतीय सरकार की तरफ से उनको भगौड़ा भी घोषित किया गया है. फिहलाल भारत से बाहर माल्या अपना जीवन यापन कर रहे हैं. इस बीच उनकी कई फोटो- वीडियो भी देखने को मिली हैं. भारतीय एजेंसियां विजय माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिशें में जुटी हुी हैं.
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
View Comments
L5SO6PIKKQXA http://www.yandex.ru