Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Vijay Mallya Trolled On Social Media: वर्ल्ड कप 2019 में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को देखने लंदन के ओवल में पहुंचे विजय माल्या को देख लोग बोले- चोर-चोर

Vijay Mallya Trolled On Social Media: वर्ल्ड कप 2019 में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को देखने लंदन के ओवल में पहुंचे विजय माल्या को देख लोग बोले- चोर-चोर

Vijay Mallya Trolled On Social Media: वर्ल्ड कप 2019 में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को देखने के लिए बीते दिन यानी 8 जून को लंदन के ओवल में पहुंचे विजय माल्या को देखते ही लोगों ने चोर- चोर के नारे लगाना शुरु कर दिए . यही नही कुछ लोगों ने उनको गंदी -गंदी गालियां भी दी. बता दें कि विजय माल्या पर कई बैंकों से 9 करोड़ रुपए का पैसे लेकर फरार होने का आरोप लगे हुए हैं. भारतीय सरकार ने उनको भगौड़ा भी घोषित कर दिया है.

Advertisement
Vijay Mallya Property Sale
  • June 10, 2019 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: बीते दिन यानी 8 जून को भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप गए मैच को देखने के लिए लंदन के ओवल ग्राउंड में विजय माल्या भी पुहंचे. इस दौरान उनको काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. मैच के खत्म होने के बाद जैसे ही विजय माल्या बाहर निकले तो लोगों ने चोर -चोर के नारे लगाना शुरु कर दिए. यही नही कुछ लोगों ने उनको गंदी -गंदी गालियां भी दी. ये. वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार देखा जा रहा है. इस दौरान उनके साथ भाई सिद्धार्थ माल्या और मां ललिता भी थी. भीड़ माल्या से बैंके के बकाया रुपये वापस करने के भी नारे लगाए.

विजय माल्या मीडिया से भी नहीं बच पाए. उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैं यहां सिर्फ मैच देखने आया हूं और मेरी मां को कोई नुकसान ना पहुंचा जाए. वही बैंकों के पैसे वापस लौटाने पर उन्होंने कहा कि उनका केस कोर्ट में चल रहा है कि और उसकी अगली सुनवाई अगले महीने जुलाई में होगी. आपको बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब विजय कोई मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं. इससे पहले भी पिछले साल सितंबर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेल गए मैच को देखने लिए पहुंचे थे. इस दौरान भी कई दर्शकों ने उन्हें चोर-चोर कहकर पुकारा था. इसके अलावा साल 2017 में भी चैम्पियंस ट्रॉफी खेली गई थी तो उस वक्त भी वह मैच देखने के लिए स्टेडियम पुहंचे थे. इस दौरान भी उनके खिलाफ जमकर नारे बाजी हुई थी.

विजय माल्या पर भारतीय बैंकों का हजारों करोड़ बकाया है, भारतीय सरकार की तरफ से उनको भगौड़ा भी घोषित किया गया है. फिहलाल भारत से बाहर माल्या अपना जीवन यापन कर रहे हैं. इस बीच उनकी कई फोटो- वीडियो भी देखने को मिली हैं. भारतीय एजेंसियां विजय माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिशें में जुटी हुी हैं.

JEECUP Result 2019: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद आज जारी करेगा यूपी पॉलिटेक्निक परिणाम 2019, www.jeecup.nic.in पर करें चेक

DU admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से शुरू होगी विदेशी छात्रों की आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेन @ fsr.du.ac.in

Tags

Advertisement